BJP MLA के घर व Police Station के बाहर जमकर हुई नारेबाजी
राजगढ़। शिमला मे 16 मार्च को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए Devbhumi Shatreeya Sangathan के Leaders की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को राजगढ़ मे स्वर्ण समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान Police Station व BJP MLA के घर के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। स्वर्ण समाज के लोगो द्वारा कुछ समय चक्का जाम भी किया गया और DSP Rajgarh लगातार लोगों को समझाते रहे।
जानकारी के अनुसार उपमंडल संगड़ाह के 1 क्षत्रीय संगठन के पदाधिकारी को 1 Police Officer ने नौहराधार बुलाया, जहां से उसे राजगढ़ व फिर Shimla ले जाया गया। जय स्वराज के नाम से FB ID चलाने वाले इस पदाधिकारी ने अपनी पुलिस चौकी की Photos जैसे ही Share की उपमंडल संगड़ाह के बोगधार व कुछ अन्य इलाके के स्वर्ण जात अथवा समाज के कईं लोग राजगढ़ पंहुच गए और सथानीय लोगों के समर्थन से Protest शुरु किया।
क्षत्रीय अथवा स्वर्ण समाज के लोगो ने विधायक रीना के घर के सामने विरोध प्रर्दशन किया और इस दौरान संगठन व कांग्रेस से जुड़े 1 नेता ने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया। रोष रैली के दौरान हिमाचल सरकार के खिलाफ जमकर नारी बाजी की गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ समय चक्का जाम भी किया गया और रोष रैली SDM office, Bus-Stand पुलिस थाना होते हुये BJP MLA के आवास तक जा पंहुचे। आंदोलनकारियों के अनुसार उनके नेताओ को जल्द हवालात से रिहा न किए जाने पर वह विभिन्न Police Station मे गिरफ्तारियां देंगे। विधायक रीना कश्यप ने स्वर्ण समाज के लोगो को आश्वासन दिया वह इस मामले को हिमाचल के Chief Minister जयराम ठाकुर के समक्ष उठाकर कानूनी ढंग से उनकी रिहाई की मांग करेगी। DSP राजगढ़ भीष्म ठाकुर के अनुसार स्वर्ण समाज के लोगो ने आज अपने नेताओ की गिरफ्तारी के विरोध मे Police Station व MLA के घर के सामने विरोध प्रर्दशन किया तथा मामला बातचीत व शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा चुका है।
राजगढ़। शिमला मे 16 मार्च को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए Devbhumi Shatreeya Sangathan के Leaders की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को राजगढ़ मे स्वर्ण समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान Police Station व BJP MLA के घर के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। स्वर्ण समाज के लोगो द्वारा कुछ समय चक्का जाम भी किया गया और DSP Rajgarh लगातार लोगों को समझाते रहे।
जानकारी के अनुसार उपमंडल संगड़ाह के 1 क्षत्रीय संगठन के पदाधिकारी को 1 Police Officer ने नौहराधार बुलाया, जहां से उसे राजगढ़ व फिर Shimla ले जाया गया। जय स्वराज के नाम से FB ID चलाने वाले इस पदाधिकारी ने अपनी पुलिस चौकी की Photos जैसे ही Share की उपमंडल संगड़ाह के बोगधार व कुछ अन्य इलाके के स्वर्ण जात अथवा समाज के कईं लोग राजगढ़ पंहुच गए और सथानीय लोगों के समर्थन से Protest शुरु किया।
क्षत्रीय अथवा स्वर्ण समाज के लोगो ने विधायक रीना के घर के सामने विरोध प्रर्दशन किया और इस दौरान संगठन व कांग्रेस से जुड़े 1 नेता ने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया। रोष रैली के दौरान हिमाचल सरकार के खिलाफ जमकर नारी बाजी की गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ समय चक्का जाम भी किया गया और रोष रैली SDM office, Bus-Stand पुलिस थाना होते हुये BJP MLA के आवास तक जा पंहुचे। आंदोलनकारियों के अनुसार उनके नेताओ को जल्द हवालात से रिहा न किए जाने पर वह विभिन्न Police Station मे गिरफ्तारियां देंगे। विधायक रीना कश्यप ने स्वर्ण समाज के लोगो को आश्वासन दिया वह इस मामले को हिमाचल के Chief Minister जयराम ठाकुर के समक्ष उठाकर कानूनी ढंग से उनकी रिहाई की मांग करेगी। DSP राजगढ़ भीष्म ठाकुर के अनुसार स्वर्ण समाज के लोगो ने आज अपने नेताओ की गिरफ्तारी के विरोध मे Police Station व MLA के घर के सामने विरोध प्रर्दशन किया तथा मामला बातचीत व शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा चुका है।
Comments
Post a Comment