संगड़ाह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार 2 आरोपी Police Remand पर
संगड़ाह के क्षत्रीय संगठन नेताओं गिरफ्तारी के बाद राजगढ़ में भी हो चुका है प्रदर्शन
संगड़ाह। हिमाचल की राजधानी शिमला में 16 मार्च को हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व Police Force पर हमला जैसे आरोपों में गिरफ्तार किए गए क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण सभा के पदाधिकारियों की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को ददाहू में विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व BDC सदस्य पंडित सीताराम, क्षत्रिय संगठन की स्थानीय unit के सचिव हेमंत अत्री तथा रघु ठाकुर व चमन शर्मा आदि के नैत्रित्व मे पुलिस थाना परिसर से मुख्य बाजार तक रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तार किए गए संगठन के नेताओं अथवा पदाधिकारियों को जल्द रिहा करने की मांग की।उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है न तो उन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है और न ही वह पुलिस से झड़प व हमले में शामिल है। जानकारी के अनुसार शनिवार को संगड़ाह के साथ लगते गांव शामना (डुंगी) व देवणा (बड़ग) से क्षत्रीय संगठन के 2 सक्रीय सदस्यों अथवा नेताओं को 1 Police Officer द्वारा बुलाकर यहां से राजगढ़ होकर शिमला के बालुगंज ले जाया गया। Social Media पर इस खबर के फैलते ही शनिवार को राजगढ़ में प्रदर्शन हुआ और पुलिस थाना व BJP MLA के घर के बाहर DSP की मौजूदगी मे नारेबाजी की गई। रविवार को इस मुद्दे को लेकर ददाहू मे सिरमौर जिला का दूसरा प्रदर्शन हुआ।
गिरफ्तार आरोपी Court ने Police हिरासत मे भेजे
शिमला। 16 मार्च को शिमला में देवभूमि क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण मोर्चा द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान कानून की अवहेलना करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पश्चिम शिमला में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 2 FIR दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार ; उपरोक्त प्रकरणों में निम्नलिखित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा निम्नलिखित सभी आरोपितों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। केस एफआईआर नंबर 66/22 यू / एस 147, 148, 149, 341, 353, 332, 307 आईपीसी और 3 पीडीपी एक्ट, पीएस वेस्ट।
(1) पवन कुमार गांव देवणा डा० बड़ग त० सगड़ाह जिला सिरमौर व उम्र 28 साल।
(2) देवेन्द्र सिंह प्रतिहार निवासी शामना तहसील सगड़ाह जिला सिरमौर व उम्र 42 वर्ष l
(3) महेन्द्र सिंह गांव गण्डेल डा० कोटबेजा त० कसौली जिला सोलन व उम्र 46 साल ।
(4) दिनेश कुमार गांव चढियार (ओशी) डा० कोत्वेजा तहसील बदयी, जिला सोलन व उम्र 46 साल।
(5) अमर चन्द राठौड अमन निवास, नजदीक बाबा बालक नाथ मन्दिर, डा० संजौली, थाना ढली, त0 व जिला शिमला (हि0प्र0) व उम्र 45 साल ।
(6) महेन्द्र कुमार गांव व डा0 कागूं त० सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 व उम्र 39 साल।
(7) विजय कुमार शर्मा गांव डुम्मी डा० पवाबो जिला शिमला व उम्र 36 साल
(8) राजेन्द्र निवासी गांव जुब्बड डा० दुर्गापूर त० व जिला शिमला व उम्र 43 साल।
जानकारी के अनुसार इनसे पहले गिरफ्तार संगठन के 3 अन्य नेता भी Police remand पर है।
Comments
Post a Comment