जिला परिषद Members के सवालों के जवाब समय पर दें अधिकारी

जिला परिषद Chairman सीमा कन्याल बोली : बैठक में अनुपस्थित Officers पर होगी कार्यवाही
नाहन। सिरमौर जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक Meeting जिला परिषद Chairperson सीमा कन्याल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सीमा कन्याल ने सभी विभागों के अधिकारियों को जिला परिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब समय पर और स्पष्ट देने के निर्देश दिए। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि, अभी भी कुछ अधिकारी जिला परिषद की बैठक में स्वयं उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बैठक में भेज रहे हैं, जिन्हें पूरी जानकारी नहीं होती जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ बैठक की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि, ऐसे अधिकारियों को Notice जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों को बैठक में लिए गए निणर्यों पर गभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने PWD को जिला में चल रहे सड़क निमार्ण व मुरमम्त व रख-रखाव के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जाकर विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचे। उन्होंने जल शक्ति विभाग को जल जीवन Mission के तहत दिए जा रहे पानी के कनेक्शन को बिना किसी भेदभाव के सभी को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जलशक्ति विभाग निर्धारित समय पर पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। सीमा कन्याल ने क्षेत्रीय प्रबंधक, HRTC नाहन को Bus सुविधा को और बेहतर बनाने तथा जनता की मांग अनुसार नए रूट शुरू करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया जिनमें अधिकतर जल शक्ति, लोक निर्माण व शिक्षा विभाग से संबंधित थे। बैठक में ADC Sirmaur सोनाक्षी सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त Budget की मांग को समय पर भेजने के को कहा ताकि, वह उन्हें अपने कार्यालय के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। इस अवसर पर  सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


 

Comments