संगड़ाह। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार के CHC हरिपुरधार की रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल न होने की निंदा की। उन्होंने कहा की, बार-बार क्षेत्र मे बदहाल स्वास्थय सेवाओं का राग आलापने वाले रेणुकाजी के विधायक यदि इस बैठक मे हाजिर होते तो सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने पर चर्चा हो सकती थी, मगर साहेब ने बैठक में भाग लेना तक उचित नहीं समझा। मेलाराम शर्मा ने कहा कि, बुधवार को जितनी देर मां भंगायनी मंदिर हरिपुरधार परिसर में RKS की बैठक चली, विधायक विनय कुमार विश्राम हरिपुरधार में आराम फरमाते रहे। इस उदासीन रवैयै का कड़ा विरोध करते हुए BJP समर्थित समिति अध्यक्ष ने कहा कि, लोग विधायक को समस्याओं के निवारण और बदहाली दूर करने के लिए चुनते है, न कि आराम के लिए।
उन्होंने बताया कि, गत सप्ताह संगड़ाह में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक मे विधायक ने चर्चा की, परंतु अफसोस इस बात का है की हरिपुरधार मे समिति की बैठक में भाग लेना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव एवं MO हरिपुरधार ने 2 बार बैठक के दौरान विधायक से आने का आग्रह किया परंतु वह टाल गए। मां भंगायनी मंदिर समिति संचालक एंव जिला सिरमौर भाजपा उपाध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने भी विधायक के इस रवैये की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि, विधायक ने इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों की पिछले 4 वर्षों के कोई सुध नहीं ली और स्वास्थ्य, सड़कों व शिक्षा जैसे क्षेत्रों के विकास की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि, इस पिछड़े एवं दुर्गम क्षेत्र के प्रति उदासीन रवैये का खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक को भुगतना पड़ेगा। इस बारे विधायक व स्थानीय Congress नेताओं की प्रतिक्रिया आना अभी शेष है।
SDM संगड़ाह की अध्यक्षता में हुई आरकेएस हरिपुरधार की बैठक
रोगी कल्याण समिति ने पारित किया साढ़े 5 लाख का बजट
संगड़ाह। रोगी कल्याण समिति हरिपुरधार की बैठक बुधवार को मां भंगायनी मंदिर परिसर मे एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बुधवार को हुई बैठक में समिति द्वारा करीब साढ़े 5 लाख का बजट प्रस्ताव पारित किया गया। दवाइयों व उपकरणों की खरीदारी, RKS Employ के वेतन व गाड़ी पर यह बजट खर्च होगा। आरकेएस के सदस्य सचिव डॉ शोभित ने बताया कि, DC सिरमौर द्वारा यहां पंचायत के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए 5 लाख का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है। BDC संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के परिचित शिमला के व्यवसाई एंव समाजसेवी सुरेंद्र गर्ग जहां सीएचसी को एक व्हीलचेयर भी डोनेट करेंगे, वही मां भंगायनी मंदिर समिति द्वारा एक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। बैठक में बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा व कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ रोहित सहित आरकेएस के अधिकतर सरकारी व गैरसरकारी सदस्य मौजूद रहे।



Comments
Post a Comment