हाटी समिति ने SDM के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

संगड़ाह में सांकेतिक प्रदर्शन भी हुआ 

11 मार्च को विधानसभा घेराव की चेतावनी

संगड़ाह। हाटी समिति की संगड़ाह इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी के माध्यम से Prime Minister नरेंद्र मोदी को मांग पत्र भेजा गया। ज्ञापन में समिति ने क्षेत्र की 144 पंचायतों को ST दिए जाने की मांग दोहराई। समिति की संगड़ाह Block unit के अध्यक्ष रविंद्र चौहान की मौजूदगी में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा यहां बैठक व सांकेतिक प्रदर्शन भी किया गया। बैठक अथवा धरने मे मनोज कमल, हीरा पाल शर्मा, चेत सिंह, कुशल सिंह, वीरेंद्र बिट्टू, राजेश शर्मा, चेत सिंह व हेम चंद आदि Hati Samiti पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व कांग्रेस तथा BJP आदि दलों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मांग पूरी न होने की सूरत मे प्रदर्शन अथवा आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी। रविंद्र चौहान ने बताया कि, आगामी 11 मार्च को समिति विधानसभा घेराव करेगी तथा इससे पहले 5 मार्च को समिति का प्रतिनिधिमंडल Chief Minister जयराम ठाकुर से मिलेगा। गौरतलब है कि, वर्ष 1967 में साथ लगते तत्कालीन UP के जौंसार इलाके को जनजातीय दर्जा मिलने के बाद से गिरीपार वासियों अनुसुचित जनजाति दर्जे की मांग कर रही है और तब से अब तक यह आंदोलन सिरे नही चढ़ पाया है। इससे पहले गत 26 फरवरी को शिलाई में हुए समिति के खुमली महासम्मेलन में सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, Congress MLA हर्षवर्धन चौहान, विनय कुमार तथा पूर्व विधायक एंव भाजपा नेता बलदेव तोमर आदि गिरीपार नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। महाखुमली मे एक बार फिर सभी नेताओं ने यहां क्षेत्र की इस मांग को पूरा करने का भरोसा दिया और केंद्रीय हाटी समिति अध्यक्ष ड्रॉ अमीचंद कमल ने भी हिमाचल विधानसभा चुनाव से पूर्व यह मांग पूरी होने की बात कही। गौरतलब है कि, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव मे जहां गिरीपार से संबधित शिलाई व रेणुकाजी विस क्षेत्र मे भाजपा की करारी हार हुई थी, वही इस साल होने वाले Assambly Ellection मे भी विपक्षी दल इस मुद्दे को भुनाने की फिराक मे है।


 

Comments