अब तक 26,830 मास्क Free बांट चुके हैं संगड़ाह के सुरेश कुमार
संगड़ाह। Corona काल मे बेशक कुछ लालची लोंगो द्वारा मास्क, सैनिटाईजर, आक्सीजन व रेमडेसिवर आदि स्वास्थय उपकरणों की कालाबाजारी जैसे अनैतिक कार्यों से कमाई की कोशिश की गई हों, मगर इस दौरान कुछ लोंगो ने निस्वार्थ सेवा भी की। ऐसे ही एक Social Activist संगड़ाह के एसके टेलर भी है, जो अब तक क्षेत्र मे 26,830 के करीब मास्क free of Cost बांट चुके हैं।
एसके टेलर ने सोमवार को ददाहू तहसील के अंतर्गत आने वाले GSS School बेचड़ का बाग व बिरला मे छात्रों को क्रमशः 310 व 350 मास्क निशुल्क वितरित किए। दोनों स्कूल के Principal व SMC पदाधिकारियों ने मास्क वितरण के लिए उनका धन्यवाद किया। अब तक वह सिरमौर के 7 दर्जन के करीब शिक्षण संस्थानों व पंचायतों मे मास्क की खेप सौंपने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी लगातार निशुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं।
संगड़ाह। Corona काल मे बेशक कुछ लालची लोंगो द्वारा मास्क, सैनिटाईजर, आक्सीजन व रेमडेसिवर आदि स्वास्थय उपकरणों की कालाबाजारी जैसे अनैतिक कार्यों से कमाई की कोशिश की गई हों, मगर इस दौरान कुछ लोंगो ने निस्वार्थ सेवा भी की। ऐसे ही एक Social Activist संगड़ाह के एसके टेलर भी है, जो अब तक क्षेत्र मे 26,830 के करीब मास्क free of Cost बांट चुके हैं।
एसके टेलर ने सोमवार को ददाहू तहसील के अंतर्गत आने वाले GSS School बेचड़ का बाग व बिरला मे छात्रों को क्रमशः 310 व 350 मास्क निशुल्क वितरित किए। दोनों स्कूल के Principal व SMC पदाधिकारियों ने मास्क वितरण के लिए उनका धन्यवाद किया। अब तक वह सिरमौर के 7 दर्जन के करीब शिक्षण संस्थानों व पंचायतों मे मास्क की खेप सौंपने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी लगातार निशुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं। एसके टेलर ने बताया कि, प्रधानमन्त्री मोदी की अपील से प्रभावित होकर 14 मार्च 2020 से उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग मे सहयोग के लिए मास्क बांटना शुरू किया। अधिकतर मास्क वह सिलाई से बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से तैयार करते हैं, हालांकि जरूरत व डिमांड बढ़ने पर वह कपड़ा खरीदकर भी Facecover तैयार करते हैं। सभी मास्क को वह सैनिटाइज भी करते हैं।



Comments
Post a Comment