संगड़ाह। चुड़ेश्वर सांस्कृतिक दल राजगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा शनिवार को Bus-Stand बाजार संगड़ाह में नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी गई। दल के संचालक जोगिंद्र हाबी ने बताया कि, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नाहन के सौजन्य से जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दल के Artist गोपाल, संदीप, चमन, रामलाल, सरोज व लक्ष्मी आदि द्वारा सिरमौरी बोली मे प्रस्तुत जीवन है अनमोल Street Play मे किए गए अभिनय व संवादों की दर्शकों ने भरपूर सराहना की।
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने रोचक ढंग से हेल्मेट व सीट बेल्ट पहनने, Drink कर गाड़ी न चलाने व Mobile का इस्तेमाल न करने जैसे विभिन्न यातायात नियमों पर जानकारी दी। इस दौरा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्हे सड़क सुरक्षा संबधी प्रपत्र वितरित किए गए। गौरतलब है कि, पद्म श्री विद्यानंद सरैक इस सांस्कृतिक दल के संरक्षक हैं।
चोरों ने सड़क पर खड़ी JCB का तेल निकाला
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से पालर व राजगढ़ जाने वाली सड़क पर खड़ी एक जेसीबी से अज्ञात चोरों द्वारा डीजल अथवा तेल निकाला गया। PWD के 1 Contractor के सड़क के ऊपर से पत्थर निकालने के बाद गत रात्री उक्त मशीन डुंगी नामक गांव के समीप खड़ी था। जेसीबी मालिक सुखदेव ने बताया कि, शुक्रवार रात 10:18 पर JCB से छेड़छाड़ होने अथवा तेल निकाले जाने पर इसके Systam से उनके मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने तत्काल Police Station Sangrah में फोन पर शिकायत की तथा बाद मे लिखित शिकायत भी सौंपी। शिकायतकर्ता के अनुसार टंकी फुल होने के चलते फिल्टर के ऊपर का करीब 18 लीटर तेल चौर निकालकर ले गए। जेसीबी से काम करवा रहे लोगों के अनुसार उस समय थोड़ी दूरी पर एक Pic-Up खड़ी थी, जिसमे 2 लोग बैठे थे। शुक्रवार रात को ही पुलिस थाना संगड़ाह से एक ASI के नेतृत्व में पुलिस Team घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात जारी है। पुलिस थाना संगड़ाह के MHC ने बताया कि, शिकायत मिली है और छानबीन की जा रही है।
Comments
Post a Comment