और हिंदू जागरण मंच की Warning के बाद पलायन कर गया अफज़ाल Tailor..

Police जांच व Court Case से पहले ही हो गया फैसला 

15 दिन में डेढ़ लाख की 71 संदिग्ध Transaction के बाद सील हुआ था अफजाल का Acount 

प्रदर्शनकारियों ने लगाए थे देश विरोधी ताकतों से संबंध के आरोप 

27 साल से हरिपुरधार में दर्जी का काम कर रहे थे अफज़ाल 

संगड़ाह। हिमाचल ग्रामीण Bank में 71 संदिग्ध ट्रांजैक्शन के चलते खाता फ्रिज अथवा सील होने के बाद हिंदू संगठनों के निशाने पर आए अफजाल टेलर आखिर हरिपुरधार में अपनी दुकान छोड़कर अपने मूल निवास स्थान विकास नगर लौट गए।‌ गौरतलब है कि, शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच हिमाचल के प्रांत मंत्री मानव शर्मा के नेतृत्व में यहां विभिन्न संगठनों के सैंकड़ों लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था और इस दौरान उन्हें 1 घंटे में दुकान खाली करने की धमकी दी गई थी। कानून व्यवस्था बिगड़ने अथवा लोगों के उग्र होने की आशंका देखते कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे DSP संगड़ाह द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर मामले को शांत करवाया गया। 
शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान बंद हुई अफ़ाज़ल अहमद की दुकान हालांकि, शनिवार को काफी देर खुली, मगर रात करीब 10 बजे वह अपना सारा सामान लेकर लौट गए।‌ फोन पर हुई बातचीत में अफजाल ने कहा कि, संदिग्ध ट्रांजैक्शन के मामले में उनकी कोई गलती नही है और अपनी बदनामी व प्रदर्शन के लिए वह 4 लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि, हिंदू जागरण मंच व प्रदर्शनकारियों द्वारा यहां दुकाने करने वाले मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों को भी 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।‌

बैंक खाते मे संदिग्ध लेन-देन सार्वजनिक होना बना विवाद का कारण 

पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार में 27 साल से रह रहे उत्तराखंड के अफजाल अहमद के Bank खाते मे जानकारी के अनुसार 15 दिनो के भीतर ही करीब 71 ट्रांजेक्शन होने के बाद बैंक ने संदिग्ध खाते को सील कर दिया है। इस मामले से भड़के Hindu Jagran Manch, स्थानीय व्यापार मंडल व कुछ अन्य हिंदू संगठनों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को Afzal पर गलत व देश विरोधी लेनदेन मे शामिल होने का संदेह जताते हुए राष्ट्रध्वज के साथ हरिपुरधार मे प्रदर्शन किया। बैंक सूत्रों व अफजाल की लिखित शिकायत के अनुसार 15 फरवरी 2022 को ही उन्होने ग्रामीण बैंक की हरिपुरधार शाखा में अपना खाता खोला था, जिसमे 1 मार्च तक किसी ने 1 लाख 50 हजार से ज्यादा राशि जमा करवाई और करीब 1 लाख 38 हजार 72 रुपए की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई है। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस बारे में गुरुवार को नायब तहसीलदार हरिपुरधार को एक ज्ञापन दिया और इसी दिन अफजाल ने अपनी तरफ से पुलिस को एक शिकायत सौंपी। ग्रामीण बैंक की हरिपुरधार शाखा के प्रबंधक अनुराग के अनुसार इस बारे नियमानुसार वह Media को अधिकारिक जानकारी नही दे सकते और जांच एजेंसी को ही बता सकते है। उधर अफजाल अहमद ने पुलिस को जारी शिकायत पत्र मे कहा कि, पंजाबी बोलने वाले एख शख्स द्वारा धोखे से उससे खाता खुलवाया गया और अपने Mobile number से वही इसे ओपरेटर कर रहा था। उक्त पत्र की प्रति स्थानीय मीडिया कर्मियों व खूफिया विभाग को भी मिल चुकी है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति ने कहा कि, अफजाल के खाते मे पाकिस्तान से कोई लेन-देन नही हुआ और मामले की छानबीन की जा है। बहरहाल अब तक न तो Investigation पूरी हुई और न ही कोर्ट मे केस चला मगर प्रदर्शन व चेतावनी के बाद फैसला हुआ और अफजाल पलायन कर चुका है।


 

Comments