संगड़ाह में 100 बच्चों ने दी 6th Class JNV प्रवेश परीक्षा

आदर्श विद्यालय में गत वर्ष सेंटर न रखे जाने के चलते छात्रों को हुई थी परेशानी
(File)
संगड़ाह। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में कुल 100 Students हाजिर हुए। परीक्षा अधीक्षक प्रवीण पूनम ठाकुर तथा कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार ने बताया यहां कुल 152 छात्रों ने सैंटर रखा था। गौरतलब है कि, गत वर्ष जेएनवी अथवा प्रशासन द्वारा यहां छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा का Center नहीं रखा गया था, जिसके चलते क्षेत्र के छठी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों को 25 से 50 किलोमीटर दूर अन्य परीक्षा केंद्रों पर जाकर यह Exam देना पड़ा था। गत वर्ष मीडिया द्वारा उक्त मुद्दा उठाए जाने तथा इस बार यहां परिक्षा केंद्र रखे जाने के लिऐ विभिन्न विद्यालयों के SMC पदाधिकारियों अथवा अभिभावकों ने खुशी जताई। 

लहसुन की फसल खोदने मे जुटे सिरमौर के किसान

सूखे से बरबाद हो चुकी है काफी फसल 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के कृषी विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ आदि के किसान इन दिनों लहसुन की फसल की खुदाई के काम मे जुट गए है। अधिकतर किसानों ने इस नकदी फसल को स्टोर करना शुरू कर दिया है, क्योंकि अभी दाम बहुत कम है। इन दिनों स्थानीय मंडियों मे यह फसल मात्र 20 रूपये से 50 रूपये किलों तक बिक रही है। गौरतलब है कि, सिरमौर की इस मुख्य नकदी फसल को जिला के करीब 70 फीसदी हिस्सों मे उगाया जाता है। प्रदेश में सिरमौर जिले में यह लहसुन की फसल बड़े पैमाने पर उगाई जाती है। इस साल सूखे के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रगतिशील किसान अतर सिंह, मोहनलाल निरंजन सिंह, प्रताप सिंह, संजय चौहान, दुर्गा सिंह व बिजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि, हम लोगो ने इस वर्ष  80 से 100 रुपए प्रतिकिलो बिज खरीदकर अगस्त सितम्बर माह में बिजाई की थी और इन दिनों केवल 20 रुपए से 50 ₹ Garlic के दाम किसानो को मिल रहे है। लहसून व्यापारी रविन्द्र चौहान, जेपी पुंडीर, अशोक व राजेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि, इस वर्ष राज्यस्थान, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश व गुजरात आदि प्रदेशो में लहसुन की अच्छी पैदावार हुई है, जिसके कारण लहसुन के दाम कम है। उधर इस सम्बन्ध मे कृषि विभाग के उपनिदेशक विद्या सागर ने कहा कि, विभाग अथवा सरकार द्वारा किसानों को सूखे व बाढ़ जैसे हालात मे नुक्सान होने पर फसलों पर बीमा दिया जाता है। बाजार के दामों पर विभाग का कोई नियंत्रण नही रहता। 

सेवानिवृत पर कर्मचारियों को विदाई पार्टी दी 

संगड़ाह। कॉपरेटिव बैंक नौहराधार में बतौर शाखा प्रबंधक कार्यरत प्रेमपाल वर्मा शनिवार को सेवानिवृत्ति पर Bank के कर्मियों व व्यापार मंडल के सदस्यों ने विदाई दी। वहीं Degree College हरिपुरधार में  सुमित्रा देवी की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष पर समस्त स्टाफ के द्वारा भावविभोर विदाई दी गई। सुमित्रा देवी के द्वारा शिक्षा विभाग में लगभग 25 वर्षों तक निष्ठपूर्ण सेवाएं प्रदान की गई। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय Staff की ओर से सुमित्रा देवी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के कार्यकारी प्राचार्य सहित स्टाफ के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे।


 

Comments