कल ही दिल्ली के Health Minister सतेंद्र जैन ने दिलाई है Party Memberahip
आज PC मे सूबे मे सरकार बनाने का दावा ठोका
नाहन। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के महज 1 दिन बाद आज Ultra Marathoner सुनील शर्मा ने हिमाचल की भाजपा व कांग्रेस सरकारों को बी और सी Gread का बताया। उन्होने कहा की, Himachal Government ने दशकों खिलाड़ियों की अनदेखी की है। उन्होंने यह भी कहा की, जिन खिलाड़ियों की राजनीतिक पहुंच है उनके लिए सरकार नीतियां बना लेती है। Sunil Sharma ने कहा कि, वह भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। दिल्ली में स्वास्थय मंत्री सतेंद्र जैन की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नाहन लौटे सुनील शर्मा ने मंगलवार को Media से बातचीत की।उन्होने कहा कि, अब BJP व कांग्रेस अथवा B और C ग्रेड की सरकारों के दिन लद गए है और सूबे मे A Grade की सरकार का समय आ रहा है। हिमाचल में स्वास्थ्य शिक्षा और सड़कों के क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य होंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि, हिमाचल की BJP सरकार के मंत्री व Leaders Congress को भूल कर Aam Admi Party की बात करती है, क्योंकि यहां ऐसे लोग जुड़े हैं जिन्होंने संघर्ष किया हैं।
सुनील प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हिमाचल की सरकारों ने खिलाड़ियों की अनदेखी की है। उन्होंने यह भी कहा की, जिन खिलाड़ियों की राजनीतिक पहुंच है उन्हे ही Sports कोटे का लाभ यहां मिलता है। सुनील ने कहा कि, वह हमेशा जरूरतमंदों के लिए आगे आए हैं और आते रहेंगे। गौरतलब है कि, पिछले करीब 1 दशक से Ultra Marathoner सुनील शर्मा उन्हे खेल कोटे से सरकारी नौकरी दिए जाने का मामला हिमाचल के कई भाजपा व कांग्रेस नेताओं अथवा मंत्रियों के समक्ष उठा चुके हैं। कुछ नेता मैराथन के राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय गेम न होने, उनके ओलंपिक अथवा एशियाई खेलों की किसी दौड़ के लाए क्वालिफाई न होने तथा इस बारे Policy न होना उन्हे Sports कोटे से नौकरी न मिलने का कारणा बताते हैं। उपमंडल संगड़ाह के गांव माईना के इस मैराथन धावक की उपलब्धियों मे The Great India Run के अलावा 25, जुलाई, 2018 को अमेरिका में आयोजित 135 मील की डेथ वैली रन, दक्षिण अफ्रीका में 10, जून, 2018 को संपन्न कामरेड रन व ब्राजील में 3, फरवरी, 2018 को सम्पन्न 135 मील की मैराथन आदी भी शामिल है।
Comments
Post a Comment