BJP प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने किया PMGSY के 8.78 करोड के बोरली-सीऊं Road का उद्घाटन

संगड़ाह मे डॉ अंबेडकर जयंती समारोह का शुभारंभ भी किया 

स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 81 परिवारों को वितरित किए गृह निर्माण स्वीकृति पत्र 

संगड़ाह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत 8 करोड़ 78 लाख की लागत से बने बोरली-सीऊं Road का उद्घाटन किया। रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े गांव सीऊं की जमीन अधिग्रहण होने के चलते हांलांकि यहां नियमानुसार बस नही चल सकती, मगर साथ लगते गांव लगनू, खड़चा, मोहतू व बैरारा के लिए MP व भाजपा नेता बलबीर चौहान, प्रताप तोमर तथा रुप सिह आदि ने जल्द HRTC सेवा शुरु करवाने व 1 Private route स्वीकृत करवाने का भरोसा दिया। HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत 2016 से लंबित 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को गत 7 जनवरी को SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा बस के लिए पास किया गया था। 
उद्घाटन समारोह में सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बलबीर चौहान, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी व अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अलावा तहसीलदार व बीडीओ आदि उपमंडल स्तर के सभी अधिकारी व भाजपा मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद बस सेवा शुरू न करने व सड़क खराब होने के आरोप लगाते हुए भाजपा विरोधी दल अथवा संगठनो के बताए जा रहे दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। गौरतलब है की, डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं के लिए करीब 8 करोड़ की लागत से NABARD के तहत 1 अन्य सड़क भी बनी है, जिसके मोहतू तक के हिस्से का ग्रामिणों के अनुसार 19 साल पहले तत्कालीन MLA उद्घाटन कर चुके है, मगर इस पर आज तक बस नही चली। 
सांसद सुरेश कश्यप ने किया खंड स्तरीय डॉ अंबेडकर जयंती समारोह का शुभारंभ

संगड़ाह। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप द्वारा गुरुवार को BDO परिसर संगड़ाह मे अंबेडकर जयंती समारोह का शुभारंभ भी किया गया।‌ इस दौरान सांसद ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर के जीवन परिचय तथा संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उन्होंने देश के आजाद होते ही दलित उत्थान के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। अपने संबोधन मे उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक न होने के बावजूद विकास कार्यों मे कोई कमी नही रखी गई। सांसद ने कार्यक्रम मे स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत के 81 जरूरतमंद परिवारों को भवन निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र जारी किए। इसके अलावा बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 नवजात बेटियों को बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रशंसा पत्र व कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद भाजपा मंडल पदाधिकारियों के अनुसार 15 कार्यकर्ता सांसद की मौजूदगी मे Congress व अन्य दल छोड़ भाजपा मे शामिल हुए। गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप द्वारा उपमंडल संगड़ाह के बोगधार सहित आधा दर्जन स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत की गई।


 

Comments