शिलाई। उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले बिंडला-दिगवा के जंगल में लगी आग ने एक शख्स की जान ले ली। आग की लपटों से बुरी तरह झुलसे व्यक्ति की जानकारी के अनुसार मौके पर मौत हो गई। अचानक हुए दर्दनाक Accident ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है तथा क्षेत्र में शोक की लहर है। शिलाई Police ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीर सिंह, निवासी गांव विंडला जंगल में लगी आग से अपने खेत की सिंचाई के लिए लगी प्लास्टिक की पाईपलाईन लाइन व घासनी बचाने की कोशिश कर रहा था और तभी अचानक तेज हवा से Fire ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पहले कि, कोई Help करता, बीर सिंह आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सड़क तक पहुंचाया। Civil Hospital Shillai पंहुचाए जाने पर Doctor ने उसे मृत घोषित किया गया है। DSP वीर बहादुर के अनुसार Police ने मामला दर्ज कर लिया है और तहकीकात जारी है। Deadbody का Postmortem कर परिजनों को सौंप दिया गया है। SDM शिलाई सुरेश कुमार सिंघा के अनुसार report मिलने के पर मृतक के परिवार को सरकार अथवा प्रशासन की ओर से तुरंत राहत राशि जारी की जाएगी।
Comments
Post a Comment