संगड़ाह व सैंज गांव मे हुए भंडारे
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय के संगड़ाह के पुराने गांव में आयोजित Shreemad Bhagwat Katha के समापन्न पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। आयोजकों के अनुसार दो हजार से अधिक लोगों ने इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिवस की कथा में व्यास प्रकाश चैतन्य ने भगवान वेद व्यास द्वारा रचित महापुराण में Raja Parikahit को ऋषि द्वारा दिए श्राप के कारण 7 दिन के भीतर तक्षक नाग द्वारा काटे जाने की कथा का रोचक वर्णन किया।
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय के संगड़ाह के पुराने गांव में आयोजित Shreemad Bhagwat Katha के समापन्न पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। आयोजकों के अनुसार दो हजार से अधिक लोगों ने इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिवस की कथा में व्यास प्रकाश चैतन्य ने भगवान वेद व्यास द्वारा रचित महापुराण में Raja Parikahit को ऋषि द्वारा दिए श्राप के कारण 7 दिन के भीतर तक्षक नाग द्वारा काटे जाने की कथा का रोचक वर्णन किया।
व्यास पीठ ने श्रीरामचरितमानस की चौपाई के साथ कथा का आरंभ करते हुए भगवान राम के प्राकट्य तथा उनके जीवन चरित्र का सुंदर वर्णन किया। भगवान कृष्ण की महारास लीला का संक्षिप्त वर्णन करते हुए कहा कि, आत्मा का परमात्मा से मिलन ही भागवत है। कथा में भगवान का गोकुल से मथुरा जाना तथा गोपियों के विरह आदि प्रसगों का वर्णन किया। भागवत कथा के समापन पर महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने इस आयोजन के लिए बधाई दी।मद्भागवत कथा में यह संकल्प लिया गया कि, सवा वर्ष तक गांव मे मांस मदिरा पर प्रतिबंध रहेगा। उपमंडल के गांव सैंज मे भी रविवार को श्रीमदभागवत सप्ताह के समापन्न पर भंडारे का आयोजन हुआ।
Comments
Post a Comment