मंदिर समिति के अनुसार 5,000 ने किए दर्शन
संगड़ाह। राम नवमी के अवसर पर रविवार को Maa Bhangaini Temple हरिपुरधार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। मंदिर समिति पदाधिकारियों के अनुसार आज यहां 5,000 के करीब श्रद्धालु पहुंचे। गौरतलब है कि, चेत्र नवरात्र के दौरान इस बार हर रोज यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और Corona काल के चलते गत 2 वर्षों से मंदिर में इस तरह की भीड़ नहीं दिख रही थी। लोगों ने कतारों में लगकर माता के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने गिरिपार क्षेत्र को ST status मिलने संबंधी मांग को पूरा करने का आशीर्वाद भी एक भक्त को दिया। 1967 मे साथ लगते तत्कालीन UP के बाबर जौंसार को अनुसूचित जनजाति दर्जा मिलने के बाद से लगातार हाटी समिति द्वारा की जा रही यह मांग पूरी नही हुई।
कोरोना बंदिशों मे छूट के चलते इस साल बर्फ देखने के लिए भी लगी थी भीड़
संगड़ाह। मैदानी इलाकों मे गर्मी तेज होते ही उपमंडल संगड़ाह की हिमालई वादियों मे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली चंडीगढ़ व उत्तराखंड आदि पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में Tourest पहुंचे शुरू हो गए है। रविवार को विकेंड अवकाश के चलते सैलानियों की संख्या आम दानो से ज्यादा रही। क्षेत्र मे सैंकड़ों हैक्टयर मे फैले बुरास अथवा Rhododendron Forest भी पर्यटकों के लाए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस बार कोरोना नियमों मे मिली छूट तथा पर्याप्त हिमपात होने के चलते नवंबर से फरवरी माह तक जहां बर्फ देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, वहीं इन दिनो एक बार फिर मैदानी इलाकों से लोग पंहुचना शुरू हो गए हैं। सरकार अथवा प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पर्यटन विकास पर खास ध्यान न दिए जाने तथा हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री के इस विधानसभा क्षेत्र को NH व स्टेट हाईवे तक से न जोड़े जाने के बावजूद गत दो दशक से हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही मे किंकरी देवी Park व उपमंडल संगड़ाह जूईणधार, हरिपुरधार तथा चूड़धार ट्रैकिंग रूट पर कुछ लाख का Budget खर्च कर यहां पर्यटन विकास का आगाज जरुर किया गया है।
Comments
Post a Comment