क्षत्रिय संगठन ने लाना-चेता मे Congress MLA का घेराव कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

विधानसभा मे स्वर्णों के मुद्दे पर बहस के दौरान बाहर निकलने पर जताया रोष 

उपमंडल संगड़ाह मे संगठन ने पहली बार किया किसी नेता का घेराव 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लानाचेता गांव मे Shatreeya Sangathan व Swaran Sabha के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार का रास्ता रोक उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। MLA विनय कुमार कांग्रेस मंडल पदाधिकारियों अथवा अथवा समर्थकों के साथ लाना चेता से पनारा गांव मे एक कार्यक्रम में जा रहे थे। बुधवार को जैसे ही विधायक का काफिला लानाचेता पहुंचा क्षत्रिय संगठन तथा सवर्ण समाज के लोगों ने उन्हे रोक लिया। करीब 40 Minute तक ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोका और Go Back, हाय-हाय व मुर्दाबाद के नारे लगाए। क्षत्रिय संगठन पदाधिकारी अनिल ठाकुर, सुनील, अशोक व आरती आदी के नैत्रित्व मे काफी संख्या मे मौजूद महिला व पुरुष Axtivists ने Road में बैठकर प्रदर्शन शुरु किया और Vinay Kumar का काफिला रूका रहा। इस दौरान विधायक को काले झंडे भी दिखाए गए। क्षत्रीय संगठन पदाधिकारियों ने हिमाचल विधानसभा मे सवर्णों के मुद्दे पर बहस के दौरान विनय कुमार के बाहर निकलने पर रोष जताया।
प्रदर्शनकारियों से बहस के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि, शिमला ग्रामीण के विधायक Vikramaditya Singh को विधानसभा Speaker से इस मुद्दे पर Time दिलाने की उन्होंने पूरी कौशिश की और वह चाय पीने अथवा टायलेट के लिए बाहर आए थे। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया, गया मगर सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी और विधायक के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 40 मिनट के इस प्रदर्शन के बाद विनय कुमार का काफिला कुटवी पनारा गांव के लिए निकला। इस घटना के कंई Video Social Media पर जमकर वायरल हो रहे हैं। सवर्ण समाज के पदाधिकारियों ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि, धर्मशाला व शिमला में मे प्रदर्शन के बाद जब संगठन के Leaders को जेल मे डाला गया अथवा Police व Government द्वारा प्रताड़ित किया गया, तो MLA विनय कुमार मौन साधे रहे। OSP व अन्य मुद्दों पर बार बार Chief Minister जयराम ठाकुर व हिमाचल सरकार के खिलाफ बयान जारी करने वाले किसी भी विपक्षी नेता ने सवर्ण समाज की पैरवी नही की। उन्होने कहा की, हम आगे भी किसी भी दल के नेता के गांव में नही घुसने पर ऐसा ही करेंगे। गौरतलब है कि, गत अब तक क्षत्रीय संगठन व स्वर्ण समाज द्वारा केवल चेतावनियां ही दी जा रही थी और पहली बार किसी नेता का उपमंडल संगड़ाह अथवा अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र मे उक्त संगठनों ने इस तरस विरोध किया। उक्त के अनुसार गत 14 अप्रैल को वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एंव MP सुरेश कश्यप का भी घेराव करने की तैयारी मे थे, मगर Sangrah व भुटली-मानल के बाद उस दिन लाना-चेता मे उनका कार्यक्रम स्थानीय BJP नेताओं ने रद्द करवा दिया।

कांग्रेस विधायक एंव कार्यकारी राज्य अध्यक्ष ने किया 3 पंचायतों का दौरा 

संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष एंव विधायक विनय कुमार ने बुधवार को Civil Subdivision संगड़ाह की ग्राम पंचायत लाना-चेता, चोकर व नौहराधार में जनसंपर्क अभियान चलाया।  इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से Welcome किया। इस दौरान विनय कुमार गवालियों से पनारा संपर्क मार्ग को जनता को समर्पित किया। विधायक ने दावा काया कि, इस दौरान दर्जन भर लोग सपरिवार कांग्रेस मे शामिल हुए। उन्होने कहा कि, जोगिंद्र सिंह, वेद प्रकाश, रीनू, कपिल व हरिचंद आदि का कांग्रेस मे शामिल होने पर माला पहनाकर स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश Congress Committee का Working President बनने के बाद विनय कुमार ने कहा कि, प्रदेश भर में नई नियुक्तियों अथवा संगठन मे बदलाव से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। विधायक विनय कुमार ने Renukaji विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करने की appeal की ।


 

Comments