जंगलों को आग से बचाने के लिए Dial करें Toll-free Number- 1077

DC सिरमौर ने संबधित Dipartment को त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित करने के Order दिए 

सिरमौर वासी 1077 पर दे सकेगें जंगलों में आग लगने की सूचना

Civil Subdivision संगड़ाह मे न Fire Station न ही न ही दमकल वाहन

नाहन। जिला सिरमौर में वन संपदा को आग से बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग जमीनी स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया दलों अथवा QRT का गठन करें। यह Order उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज आगामी दिनों में District में वनों की आग से बचाने के लिए किए जा रहे विभागीय उपायों की Review Meeting की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने राजस्व अधिकारी को आपदा सहायता केंद्र के Toll free नंबर 1077 को जंगलों में आग लगने की स्थिति में सूचित करने के लिए सक्रिय करने के निर्देश दिए। Deputy Commissioner Sirmaur ने Forest Officers को निर्देश दिए कि, अपने-अपने क्षेत्रों में गठित कमेटियों को सक्रिय करें और आग लगने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि, वन हमारी अमूल्य धरोहर है जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। हमें अंतर विभागीय सहयोग से वनों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने सभी SDM को Panchayat स्तर पर कमेटियों के गठन करने तथा कमेटियों के संपर्क नंबरों को सांझा करने के निर्देश दिए। DC ने वन विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, वह आग बुझाने वाली सभी मशीनरी को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करें। उपायुक्त सिरमौर ने जिला वासियों से Appeal करते हुए कहा है कि, दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सरकारी मशीनरी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच सकती है, विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आग पर काबू पाने व आग को बुझाने के लिए सहयोग करें।
Meeting में सभी Civil उपमंडलाधिकारी, राजस्व अधिकारी तथा DFO हेड क्वार्टर आदि उपस्थित रहे। विडंबना यह भी है कि, सिरमौर जिला के Civil Subdivision Sangrah जैसे इलाकों मे कहीं भी Fire Station अथवा चौकी नही है और इस उपमंडल मे आज तक दमकल विभाग का वाहन और कोई कर्मचारी आग बुझाने नही पंहुचा। हर साल आगजनी से लाखों की संपत्ति स्वाह हो जाती है और इस साल भी मुख्य बाजार संगड़ाह के साथ वाली घासनियों अथवा जंगल सहित कई जगह आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी है। वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार Staff व फायर वाचर की कमी तथा दमकल की मदद न मिलने से यहां जंगलों की आग बुझाने के दावे बेमानी साबित होते है।


 

Comments