Health Worker ने नन्हे हिरण को दिया जीवन दान

किंकरी Park संगड़ाह के समीप पड़ा था Injured Deer  
संगड़ाह। Corona Vaccination के लिए संगड़ाह से लुधियाना गांव जा रही स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला शर्मा तथा उनके साथ मौजूद एक ASHA worker द्वारा सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हिरण के बच्चे की जान बचाई गई। संगड़ाह-चौपाल road पर Kinkri देवी पार्क के समीप मिले नन्हे हिरण के सिर पर चोट लगी थी और खून बह रहा था। Health Workers ने पहले इसे पानी पिलाया और फिर साथ लगते पशु औषधालय अंधेरी में इसका इलाज करवाया। 

हेल्थ वर्कर ने बताया की, बाद दोपहर तक हिरण की जान खतरे से बाहर दिखी तो उसे साथ लगते जंगल मे छोड़ा गया। गौरतलब है कि, स्थानीय बोली मे घोल कहलाने वाले छोटे कद के इस हिरण का लोग अलग-अलग तकनीक अथवा तरीकों से शिकार भी करते हैं और यह भी आशंका जताई जा रही है की, उसे किसी ने घायल किया हों। घायल हिरण पर यदि किसी शिकरी अथवा लालची शख्स की नजर पड़ी होती तो इलाज तो दूर उसका भक्षण हो गया होता। लोग स्वास्थय कार्यकर्ता के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।


 

Comments