बेरोजगारों को 100 किलोमीटर दूर जाकर देनी पड़ा एक्जाम
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय इस बार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा JOA IT का परीक्षा केंन्द्र न रखे जाने से सैंकड़ों Unemployment Youth को परेशानी झेलनी पड़ी। हाल ही मे चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने हिमाचल के हर Subdivision मुख्यालय पर उक्त परिक्षा करवाए जाने संबंधी बयान जारी किए जाने तथा आखरी समय मे Sangrah मे Center न होने का पता चलने से क्षेत्र के कुछ अभ्यार्थी इस परिक्षा से वंचित भी रह गए। परिक्षा देने के लिए इस नागरिक उपमंडल के 300 के करीब छात्रों अथवा बेरोजगारों को करीब 100 KM से दूरी तय कर नाहन, पांवटा और राजगढ़ आदि जाना पड़ा। संबंधित विभाग की लापरवाही से न केवल बेरोजगारों को परेशानी हुई, बल्कि आने जाने पर काफी खर्चा भी हुआ। Administration व संबंधित विभाग की मनमानी अथवा लापरवाही से गत वर्ष यहां JBT व टीजीटी आदि परिक्षाओं के दौरान भी ऐसा हो चुका है, जबकि इससे पहले वर्ष 2012 से यहां आदर्श जमा दो विद्यालय मे उक्त Examination नियमित रूप से हुए। बेरोजगार संघ की संगड़ाह इकाई के पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान मे Election Year मे भी ऐसी लापरवाही के लिए Government of Himachal की निंदा की। उन्होने कहा की, यदि भविष्य मे ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग, सिरमौर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा। आदर्श विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार के अनुसार इस बार HPSSC अथवा अधीनस्थ सेवा बोर्ड द्वारा उनसे न तो सीटिंग कैपेसिटी मांगी गई और न ही इस बारे कोई जानकारी दी गई।
Comments
Post a Comment