MLA पर आराम फरमाने की टिप्पणी की कांग्रेसियों ने की निंदा

BDC संगड़ाह के अध्यक्ष ने RKS Meeting में न आने पर कसा था तंज  

Congress पदाधिकारियों के अनुसार आरकेएस बैठक के दौरान Party Meeting मे थे MLA  

क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए Chairman व हिमाचल सरकार की निंदा की 

संगड़ाह। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा द्वारा स्थानीय विधायक विनय कुमार पर की गई Rest Hiuse मे आराम फरमाने संबधी टिप्पणी की हरिपुरधार के कांग्रेसियों ने कड़ी निंदा की। इसी क्षेत्र से संबध रखते वाले Youth Congress जिला उपाध्यक्ष सिरमौर ओपी ठाकुर व मेहल Zone Congress अध्यक्ष अनिल शर्मा आदि ने कहा कि, दरसल 30 मार्च को विधायक RKS की बैठक के लिए ही हरिपुरधार आए थे, मगर CHC मे बैठने की व्यवस्था न होने तथा बैठक मां भंगाइणी मंदिर में रखे जाने के चलते वह शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि, BDC Chairman के विधायक पर विश्राम गृह में आराम फरमाने का आरोप झूठ का पुलिंदा है, जबकि आरकेएस मीटिंग के दौरान विनय कुमार हरिपुरधार इलाके के 8 पंचायतों की कांग्रेस Workers की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे।


 उन्होंने कहा कि, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में Medical Block Sangrah मे सेवाएं बदहाल है और इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ भाजपा समर्थित BDC अध्यक्ष भी जिम्मेदार है। गौरतलब है कि, स्वास्थ्य खंड के संगड़ाह मे जहां कर्मचारी न होने से 26 मे से 19 Health Sub-centers मे ताले लगे हैं, वहीं उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे साल भर से 108 Ambulance बंद है और हरिपुरधार मे 1 ही Doctor है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, बीडीसी अध्यक्ष का ध्यान क्षेत्र की समस्याओं व विकास की वजाय Congress MLA की निंदा करने पर ज्यादा लगा है। उन्होने कहा कि, रेणुकाजी के BJP नेता अपने इलाके मे तो CM की घोषणाएं पूरी नही करवा सके, शिलाई विधानसभा के विकास के दावों से जनता को बरगला रहे है।



Comments