प्रश्नोत्तरी में शिवानी रही प्रथम
संगड़ाह। विश्व अर्थ दिवस पर आदर्श विद्यालय संगड़ाह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार ने बताया कि, कनिष्ठ वर्ग में शिवानी व सृष्टि तथा वरिष्ठ वर्ग में आदित्य व सुजीत क्रमशः प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर मौजूद शिक्षकों ने Students को Earth Day के महत्व पर जानकारी भी दी।
शिक्षा खंड संगड़ाह के 93 Primary School के Teachers को दिया प्रशिक्षण
निपुण मिशन के तहत हर अध्यापक को TLM के लिए मिलेंगे 1,000 रू
संगड़ाह। प्राथमिक शिक्षा खंड संगड़ाह की 93 पाठशालाओं के लगभग 170 अध्यापकों के लिए निपुण भारत मिशन के तहत फाऊंडेशनल लिटरेसी व न्यूमैरेसी के सुदृढ़ीकरण के लिए 5 दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के तहत प्राथमिक शिक्षकों को Besic Education की नींव मजबूत करने तथा ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। BRCC Primary मायाराम शर्मा ने बताया कि, भारत सरकार ने निपुण मिशन के तहत प्रत्येक अध्यापक को 1,000 रू तथा प्रति छात्र 300 की राशि टीएलएम तैयार करने के लिए दी जा रही है। इस इस मिशन का उद्देश्य सबसे पहले बच्चे को निपुण करना है। बच्चे के बाद कक्षा NIPUN होगी और फिर प्राथमिक पाठशाला, केंद्र, Block, जिला, प्रदेश व देश निपुण होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पहली से तीसरी कक्षा के बच्चे को सही ढंग से भाषा व अंक ज्ञान प्रदान करना है। राज्य रिसोर्स पर्सन गजेंद्र सिंह, जिला समनवयक राजकुमार शर्मा व NGO कार्यकर्ता बबली पुंडीर आदि अध्यापकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment