MP एंव BJP अध्यक्ष करेंगे PMGSY के तहत 8.78 करोड़ से बने सीऊं Road का उद्घाटन

Congress MLA ने न्यौता न दिए जाने व Bus का प्रावधान न किए जाने पर कसे तंज 

सगड़ाह मे खंड स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे भाजपा State President 

संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एंव शिमला क्षेत्र के लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8.78 करोड़ की लागत से निर्मित बोरली-सीऊं मार्ग का उद्घाटन करेंगे। गत 7 जनवरी को SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली Road Fitness Committee द्वारा इस सड़क को बस के लिए pasa किया जा चुका है। अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार सड़क Inaugration के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान MP कश्यप क्षेत्र मे जारी विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। BJP State President उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित होने वाले खंड स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे।
BDO संगड़ाह विनीत ठाकुर ने बताया कि, 14 अप्रैल को होने वाले उक्त कार्यक्रम तैयारियां पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार 1 ही दिन मे वह उपमंडल संगड़ाह मे 7 कार्यक्रमो मे शामिल होंगे। उधर स्थानीय Congress विधायक विनय कुमार ने उन्हे उद्घाटन समारोह के लिए न बुलाए जाने व बोरली-सीऊं मार्ग पर Inaugration के साथ ही बस का प्रावधान न किए जाने को क्षेत्र की अनदेखी करार दिया। MLA के अनुसार उक्त सड़क मे अभी कईं खामियां है। 

 आम आदमी Party के मंडल सचिव सुरेंद्र कंठ तथा पंचायत उपप्रधान एंव कांग्रेस नेता सतपाल तोमर आदि ने भी विधायक की बात का समर्थन करते हुए गुरुवार को उद्घाटन के साथ ही बस सेवा शुरु करने की मांग की। BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर ने कहा की, संगड़ाह में सुबह करीब 11 बजे से सांय 3 बजे तक खड़ी रहने वाली Local Bus को सीऊं rout पर भेजे जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों व आला नेताओं से बात हो चुकी है। उन्होने इस Road पर 1 Private बस रूट स्विकृत करवाने की भी बात कही। जानकारी के अनुसार रेणुकाजी Dam के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं के किसानों को 100 करोड़ ₹ से ज्यादा मुआवजा दिया जा चुका है और कानूनन यहां Bus नही चलाई जा सकती है। इस गांव के लिए करीब 7 करोड़ की एक अन्य मघुआ-सीऊं नामक सड़क भी तैयार हो चुकी है और डेम के डूब क्षेत्र के बाहर खड़चा बस्ती तक ही कानूनन बसें चल सकती है और यहीं तक PWD द्वारा सड़क बनाई गई है।

 


Comments