Postmortem के आधार पर संगड़ाह थाना मे IPC- 302 के तहत मामला दर्ज
हत्यारे का नाम बताने को राजी नही ग्रामीण व परिजन
DSP संगड़ाह के समझाने पर हुआ था पोस्टमार्टम
Police के लिए आसान नही Bliend Murder की गुत्थी सुलझाना
संगड़ाह। पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गत्ताधार में शिमला जिला के एक शक्स की Death को बेशक प्रत्यक्षदर्शी व परिजन Accident साबित करने की कोशिश कर रहे हों, मगर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है। गत 24 अप्रेल को सिर पर पिछली तरफ गहरी चोट अथवा वार से 34 वर्षीय मोहन सिंह मौत हो गई तथा 25 को Medical College नाहन मे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा था। साथ लगती शिमला जिला की कुपवी तहसील के गौंठ गांव के मोहन सिंह एक शादी समारोह में यहां आए थे।गत रविवार रात गत्ताधार मे लड़ाई होने की सूचना मिलने के बाद SDPO संगड़ाह शक्ति सिंह घटनास्थल पर पंहुचे और परिजनों व ग्रामिणों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। सोमवार को सीएचसी संगड़ाह मे इस संदिग्ध चोट वाले शव का पोस्टमार्टम नही हुआ और मौजूदा Dictor ने उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया। पुलिस के लिए इस ब्लाईंड Murder की गुत्थी को सुलझाना आसान नही है, क्योंकि कोई भी प्रत्यक्षदर्शी और परिजन कातिल का नाम बताने और यहां तक की, इसे हत्या मानने को राजी नही है। सुत्रों के अनुसार दोनो पक्षों मे रिश्तेदारियां होने तथा गुप्त समझौते के चलते मृतक के परिजन भी इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। Social Midea पर लोग कुछ हत्यारे को पकड़ने जैसे comment तो कर रहे हैं, मगर पुलिस और यहां तक की पत्रकारों को भी हत्यारे का नाम बता कर राजी नही है। SP सिरमौर ओमापती जम्वाल व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने शुक्रवार को जारी बयान मे कहा की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादसं की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment