सूखे से प्रभावित सिरमौर के अन्य किसानों के लिए भी सम्मान निधी की तर्ज पर DBT से मदद की appeal
संगड़ाह। किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई ने पिछले अढ़ाई माह से बारिश न होने अथवा सूखे से बरबाद हुई प्रमुख नगदी फसल Garlic तथा अन्य Cash Crops के लिए प्रभावित किसानों को सूखा राहत पैकेज जारी करने की मांग की। किसान सभा जिला अध्यक्ष Com रमेश वर्मा व रविंद्र चौहान तथा अमीचंद आदि पदाधिकारियों ने कहा कि, करीब अढ़ाई माह से बारिश न होने के चलते लहसुन की फसल बर्बाद हो चुकी है और इससे पहले अदरक के भी वाजिब दाम न मिलने से सिरमौर के किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा जिला में गैंहू, मटर व रबी की अन्य फसलें भी सूखे अथवा बारिश न होने से प्रभावित हुई है और संबंधित किसानो को सूखा राहत के तहत लाभ मिलना चाहिए।
संगड़ाह। किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई ने पिछले अढ़ाई माह से बारिश न होने अथवा सूखे से बरबाद हुई प्रमुख नगदी फसल Garlic तथा अन्य Cash Crops के लिए प्रभावित किसानों को सूखा राहत पैकेज जारी करने की मांग की। किसान सभा जिला अध्यक्ष Com रमेश वर्मा व रविंद्र चौहान तथा अमीचंद आदि पदाधिकारियों ने कहा कि, करीब अढ़ाई माह से बारिश न होने के चलते लहसुन की फसल बर्बाद हो चुकी है और इससे पहले अदरक के भी वाजिब दाम न मिलने से सिरमौर के किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा जिला में गैंहू, मटर व रबी की अन्य फसलें भी सूखे अथवा बारिश न होने से प्रभावित हुई है और संबंधित किसानो को सूखा राहत के तहत लाभ मिलना चाहिए।
उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से Kisaan Samman Nidhi की तरह प्रभावित किसान परिवारों को डीबीटी अथवा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से आर्थिक मदद देने, उनके Bank ऋण का ब्याज माफ किए जाने अथवा अन्य यथासंभव मदद की अपील की है। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के कृषि विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ आदि मे सिंचाई के कूहल, Tubewel व नहर जैसे पारम्परिक साधनों के अभाव के चलते अधिकतर किसानों ने आसपास के नालों, खड्डों अथवा चश्मों से पाइप लाइन अथवा Sprinklers से सिंचाई करते हैं, मगर बिन बारिश नदि नाले भी सूखने लगे हैं। क्षेत्र मे मौजूद करोड़ों की लागत की जल शक्ति विभाग की कुछ सिंचाई योजनाएं भी बंद पड़ी है। किसान सभा ने सरकार से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
Comments
Post a Comment