डॉ अमीचंद कमल ने दिया जल्द अनुसूचित जनजाति दर्जा मिलने का आश्वासन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया गिरिपार आने का न्यौता
प्रधानमंत्री से भी कुछ साल पहले मिल चुके हैं हाटी नेता
हाटी समिति के अन्य पदाधिकारियों को भी पहनाई गई मालाएं
संगड़ाह। हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल तथा अन्य पदाधिकारियों का उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार में स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उनके समर्थन में काफी देर तक जिंदाबाद के नारे लगाए गए। बुधवार रात्रि हरिपुरधार पहुंचने पर डॉ कमल के साथ मौजूद समिति महासचिव कुंदन शास्त्री के अलावा Chief Minister जयराम ठाकुर, Union Home Minister अमित भाई शाह आदि के समर्थन में भी नारेबाजी की गई। BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहीराम चौहान नैत्रित्व मे Hati Samiti नेताओं का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। हाटी समिति अध्यक्ष कहा कि, Government of Himachal अधवा CM द्वारा इस बार गिरिपार को ST Status को लेकर बेहतरीन Report तैयार की गई, जिसके चलते इसे महापंजीयक अथवा RGI द्वारा स्वीकार किया गया और जनजातीय मंत्रालय को भेजा गया।
उन्होंने मौजूद जनसमूह को आश्वासन देते हुए हुए कहा कि, जल्द भारत सरकार अथवा जनजातीय मंत्रालय द्वारा Transgiri area को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। डॉ कमल ने कहा की, वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह को गिरिपार आने का न्यौता अथवा अवसर भी दे चुके है। गत 25 अप्रेल को CM जयराम ठाकुर ने हाटी समिति के प्रतिनिधिमंडल को गृह मंत्री से मिलवाया था। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कई बार जनजातीय मंत्रालय द्वारा हिमाचल सरकार के गिरिपार को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र संबंधी प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया है। समिति पदाधिकारी इस मूद्दे को लेकर Prime Minister नरेंद्र मोदी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी इसे पहले मिल चुके हैं।
Comments
Post a Comment