साढ़े 10 साल मे पूरा हो सका संगड़ाह अस्पताल भवन का निर्माण कार्य

CM जयराम ठाकुर 5 मई को कर सकते हैं करोड़ों ₹ के उद्घाटन 

2 दशक से लंबित मघुआ-सीऊं Road भी तैयार 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में साढ़े 10 साल से लंबित साढ़े 7 करोड़ के Hospital भवन का निर्माण कार्य विभाग के अनुसार पूरा हो चुका है।‌ गौरतलब है कि, उक्त भवन का शिलान्यास 13 अक्टूबर 2011 को तत्कालीन Chief Minister प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था। इसके बाद 2 बार सूबे में सत्ता परिवर्तन के बावजूद संबधित अधिकारियों, ठेकेदारों व नेताओं की लापरवाही तथा Budget के अभाव के चलते उक्त भवन लंबित रहा। काम लटकने से इसकी निर्माण लागत साढ़े 5 करोड़ से बढ़कर साढ़े 7 करोड़ पहुंच चुकी है और सीएम के निर्देशों के बाद हाल ही में इसके लिए दो करोड़ का अतिरिक्त अथवा रिवाइज्ड बजट उपलब्ध हो चुका है। 
उक्त भवन में बिजली व्यवस्था हो चुकी है तथा रंग-रोगन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि पेयजल आपूर्ति व अथवा फिनिशिंग जैसे काम अभी चले हुए हैं।‌ संबधित अधिकारी उद्घाटन से पहले उक्त काम पूरे होने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा 2 दशक से लंबित करीब साढ़े 7 करोड़ की मघुआ-सीऊं सड़क भी उद्घाटन के लिए तैयार हो चुकी है। स्थानीय BJP नेताओं के अनुसार कल 5 अप्रेल को मुख्यमंत्री भवन का उद्घाटन कर सकते हैं, हालांकि अधिकारिक कार्यक्रम अब तक जारी होना शेष है। स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार समय अभाव के चलते DC सिरमौर की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हरिपुरधार से ही इस भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। 

जानकारी के अनुसार 5 मई को CM जयराम ठाकुर Civil Subdivision Sangrah मे करीब 61 करोड़ के Inaugration व शिलान्यास करेंगे, जिनमे करीब 55 करोड़ की परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग की है। गौरतलब है कि, इससे पहले गत वर्ष 13 नवंबर को भी मुख्यमंत्री नौहराधार से ही उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से संबधित करीब 162 ₹ करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कर चुके हैं और बतौर सीएम वह केवल 18 नवंबर 2019 को ही Mini Secretariat के उद्घाटन के लिए संगड़ाह पंहुचे हैं। क्षेत्र के भाजपा विरोधी नेताओं के अनुसार दरसल मुख्यमंत्री संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय (ExEn Office) Civil Court व Bus-Stand जैसी लंबित घोषणाओं व मांगों को पूरा नही करना चाहते, इसलिए साथ लगते उपमंडल मुख्यालय शिलाई के कईं दौरे करने के बावजूद यहां आने से कतरा रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के शुरुआती 2 साल के कार्यकाल मे सीएम से मुलाकातों की कंई तस्वीरें Social Midea पर जारी कर चुके उस दौरान उनके करीबी कहलाने वाले स्थानीय Congress MLA विनय कुमार भी गत वर्ष से मुख्यमंत्री पर उनके विधानसभा क्षेत्र से विकास मे भेदभाव के आरोप कई बार लगा चुके हैं।


Comments