26 मई को शुरू होगा 3 दिवसीय शिरगुल मेला गेलियो

नौहराधार को College मिलने के चलते BJP नेता को मुख्य अतिथि बनाने का फैसला
संगड़ाह। 26 मई से शुरु होने वाले नौहराधार तहसील के शिरगुल मेला गेलियो की तैयारियों को लेकर बुधवार को मेला समिति अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर की मौजूदगी मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई l Meeting में शिरगुल देवता को समर्पित इस मेले की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मेले के संचालन के लिए, Sports committee प्लांट आवंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, Welcome, बिजली पानी व्यवस्था, यातायात संचालन, व कानून व्यवस्था आदि कमेटियों का गठन किया गया। 26 मई को छड़ी यात्रा के साथ इस मेले का शुभारंभ किया जाएगा। 28 मई को समापन के लिए किसी भाजपा नेता को बतौर Chief Guest आमंत्रित किया जाएगा। स्थानीय भाजपा नेता व मेला कमेटी सदस्य 20 मई को शिमला जाकर मुख्य अतिथि को आमंत्रित करेंगे और 2 दिन पहले नौहराधार डिग्री कॉलेज को Cabinet की मंजूरी मिलने के चलते ऐसा किया गया। लोग मुख्यमंत्री या Education Minister को मेले के समापन्न के लिए निमंत्रण देंगे। गत दो वर्षा से Covid के चलते मेले का आयोजन नही हो सका था। कबड्डी, वॉलीबॉल व कुश्ती की प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले के मुख्य आकर्षक होंगे। समीक्षा बैठक मे नौहराधार, देवना-थनगा व देवामानल के पंचायत के लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह मे मई व जून माह मे हरिपुरधार, गेलिओ, अंधेरी व बोगधार मे बिशु मेलों का आयोजन होता है।


Comments