वालिया Mine पर नाटक व गीतों के माध्यम से मजदूरों को किया गया जागरूक
28 मई तक चलेगा खान सुरक्षा सप्ताह
संगड़ाह। Civil Subdivision संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 3 Limestone Mines पर गुरुवार को खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान संगड़ाह की वालिया चूना खदान पर सांस्कृतिक दल सैंज के लोक कलाकारों द्वारा स्थानीय बोली के नाटक व लोकगीतों के माध्यम से मजदूरों को माईन सैफ्टी के प्रति जागरूक किया गया। लोक कलाकारों ने नाटक व गीतों के माध्यम से न केवल रोचक ढंग से खान एंव खनिज सुरक्षा पर जानकारी दी, बल्कि माईन मजदूरों का मनोरंजन भी किया।लोक कलाकारों ने रोड सेफ्टी तथा स्वच्छता पर भी अपना संदेश भी दिया। खान सुरक्षा विभाग की टीम के संयोजक एस महापात्रा तथा सदस्य एके छाबड़ा व डीके सिन्हा द्वारा वालिया माईन के अलावा बोरली स्थित दुर्गा माइन तथा मंडोली मे मौजूद हिमालयन लाइमस्टोन माइन्स का भी निरीक्षण किया। टीम के संयोजक एस महापात्र ने माईन सेफ्टी संबंधित नियमों पर विस्तृत जानकारी दी और खदान मालिकों व सभी मजदूरों से उक्त नियमों का पालन करने की appeal की। शुक्रवार को संगड़ाह की चुना खदानों का Mine Safety Dipartment की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment