मुख्यमंत्री 5 मई को भी बिना दर्शन दिए करेंगे संगड़ाह मे करोड़ों के Inauguration

मां भंगायनी मेले का समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे CM 

BJP नेता बलबीर चौहान ने संगड़ाह मे CM के प्रवास पर की कार्यकर्ताओं से चर्चा 

10 साल से लंबित संगड़ाह अस्पताल भवन व 20 साल मे बने मघुआ-सीऊं Road सहित 61 करोड़ की देंगे सौगात 

घोषणाएं पूरी न होना समझा जा रहा है Chief Minister के संगड़ाह न आने का कारण

स्थानीय Congress MLA से करीबियां भी चर्चा मे 

संगड़ाह। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 5 मई को Civil Subdivision संगड़ाह मे करीब 61 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, जिनमे करीब 55 करोड़ की परियोजनाएं PWD की है। CM इस दौरान लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब साढ़े 7 करोड़ के मघुआ-सीऊं, 2 करोड़ के उंगर-कांडो व साढ़े़ 3 करोड़ के जामू-कोटी आदि Road तथा साढ़े 7 करोड़ के Hospital भवन के उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा करीब साढ़े 7 करोड़ के नौहराधार-चूड़धार मार्ग व हरिपुरधार मे नई राहें नई मंजिलें पर्यटन विकास योजना आदि को लगाकर कुल 61 करोड़ ₹ के करीब के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पिछले साल से हालांकि, मुख्यमंत्री के संगड़ाह के प्रवास के चर्चे भी थे, मगर स्थानीय BJP Leaders के अनुसार DC सिरमौर की report के आधार पर CM हरिपुरधार से ही संगड़ाह के सभी उद्घाटन करेंगे।
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह संगड़ाह मे रविवार को स्थानीय MLA एंव राज्य Congress State Working President विनय कुमार की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन कर चुके क्षेत्र के कांग्रेस व अन्य भाजपा विरोधी दल के लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं की, दरसल मुख्यमंत्री संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय व Civil Court जैसी घोषणाएं व वादे पूरी नही करना चाहते है और इसीलिए गत 13 नवंबर को नौहराधार और अब हरिपुरधार से यहां के उद्घाटन के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। गत नवंबर माह मे सीएम ने नौहराधार मे करीब 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए थे और उस दौरान की गई 27 मे से केवल 7 Announcement ही जानकारी के अनुसार अब तक पूरी हुई है। 

 बतौर Chief Minister केवल 18 नवंबर 2019 को Mini Secretariat के उद्घाटन के लिए संगड़ाह आए हैं और स्थानीय कांग्रेस विधायक से उनकी नजदीकियां भी सियासी गलियारों मे चर्चा मे रही है। साथ लगले शिलाई हल्के अथवा उपमंडल मे बेशक वर्तमान CM SDM office, BDO, DSP Office व Civil Court जैसी कई सौगातें दे चुके हों, मगर संगड़ाह मे इस तरह का कोई संस्थान नही खुला। क्षेत्र मे बेशक हाल ही मे AAP व क्षत्रिय संगठन की सक्रियता से कांग्रेस कमजोर हुई हों, मगर भाजपा सरकार यहां शिलाई की तरह आगामी विधानसभा Election मे जीत लिए प्रयासरत नही दिखती। वर्ष 2011 मे स्थानीय विधायक विनय कुमार के पिता एंव 6 बार क्षेत्र के Congress MLA रह चुके स्व प्रेम सिंह के निधन पर उनके घर शोक जताने पहुंचने वालों मे तत्कालीन भाजपा अथवा धूमल सरकार के 1 मात्र Minister भी जयराम ठाकुर ही थे। सोमवार को भाजपा नेता बलबीर चौहान ने सीएम के दौरे को लेकर संगड़ाह मे मौजूद Party Office मे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर है और इस बारे वह मेला कमेटी हरिपुरधार से भी चर्चा कर चुके हैं। उन्होने उद्घाटन के लिए तैयार कुछ परियोजनाओं का जायजा भी लिया। मां भंगाइणी मेला हरिपुरधार का शुभारंभ 3 मई को उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम करेंगे तथा समापन 5 को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।


 

Comments