5 जून तक चलेगा Single used Plastic एकत्रिकरण अभियान @ DC सिरमौर

जन प्रतिनिधियों के सहयोग से 8 मई से चलेगा अभियान 
नाहन। जिला सिरमौर में 8 मई से 5 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के Road निर्माण में उपयोग हेतु पर आयोजित समीक्षा बैठक मे दी। उन्होंने कहा कि, District Sirmaur में सभी नगर परिषद एवं पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पार्षद व Members के सहयोग सै Single use Plastic को एकत्रित करने के लिए 5 जून पर्यावरण दिवस तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। एकत्रित प्लास्टिक को PWD द्वारा स्थापित एकत्रीकरण केंद्रों में जमा करवाएंगे। DC ने कहा कि, नगर परिषद क्षेत्र में Door to Door collection को बढ़ाने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करना भी सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतें अपने स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने व पॉलिब्रिकस तैयार करने के लिए विशेष अभियान चलाएं और एकत्रित प्लास्टिक को लोक निर्माण विभाग के नजदीकी उपमंडल या अनुभाग स्तर पर बनाए गए प्लास्टिक एकत्रीकरण केंद्र में जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि प्लास्टिक का उपयोग सड़क निर्माण की गतिविधियों में किया जा सके। इस अवसर पर जिला परिषद Chairman सीमा कन्याल, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय कुमार व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा साहिब अजमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments