लगातार 7 घंटे आग से जूझकर राईचा के युवाओं ने बचाया जंगल

Forest व Fire Dipartment से आग बुझाने मे नहीं मिली मदद  

Police भी बयान लेकर लौट गई

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले राईचा के जंगल में लगी आग पर स्थानीय युवाओं ने लगातार 7 घंटे की कड़ी मेहनत व जोखिम उठाने के बाद आखिर गत रात्री साढ़े 12 बजे काबू पा लिया। युवक मंडल राईचा के पदाधिकारी जयपाल, सुरेंद्र कुमार, सतपाल पूर्ण चंद, मोहन सिंह व अनिल सहित डेढ़ दर्जन के करीब ग्रामीणों ने रविवार शाम करीब 5 बजे Forest में लगी आग को पत्तियों अथवा हरी डालियों से बुझाने की पारम्परिक कोशिश शुरू की, मगर तेज हवाओं व खुद के जलने का जोखिम होने के चलते आसानी से Fire पर काबू नही पाया जा सका। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी और आखिर रात करीब साढ़े 12 बजे आग बुझाकर ही घर लौटे। रविवार बाद लगी इस आग को बुझाने मे Help के लिए पहले ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन व वन विभाग से संपर्क किया, मगर कोई फायदा नही हुआ और सरकारी मदद की उम्मीद मे करीब 10 हेक्टेयर जंगल इस छोटे से गांव के लोगों के अनुसार राख हो गया। 

ग्रामीणों को बेशकीमती वन संपदा व जीव जंतुओं भस्म होने का भी दुख है हालांकि उन्होने सरकार के आरक्षित वन तक आग नही पंहुचने दी और यहां पाए जाने वाले दुर्लभ हिमालयी वन्य प्राणियों को बचा लिया। मौके पर पंहुची 2 महिला Forest Guard जहां आग Private Forest मे लगने की बात कहकर लौट गई, वहीं Police कर्मी 100 नंबर पर काल करने वाले युवक मंडल सलाहकार सुरेंद्र सिंह का Statement लेकर लौट गए। Civil Subdivision संगड़ाह में कहीं भी Fire Station न होने के चलते लोगों को खुद ही आगजनी से अपनी संपत्ति की रक्षा करनी पड़ती है और आज तक यहां जिला मुख्यालय नाहन से दमकल वाहन अथवा कर्मचारी आग बुझाने नही पहुंचे। 3 साल से संगड़ाह मे Fire Station व चौकी खोलने की proposel को मंजूरी नही मिली और यहा मौजूद Mini Secretariat, Hospital व Degree College आदि करोड़ों के सरकारी भवन भी यहां सुरक्षित नहीं है। DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने कहा कि, वन कर्मी वहां गए थे और आग प्राइवेट जमीन में लगी थी।


 

Comments