9.76 करोड़ के संगड़ाह Hospital मे 108 एंबुलेंस व X-Ray तक न होने पर CM को कोसा
रैफरल अस्पताल ददाहू की गंदगी की तस्वीरें भी Share की
संगड़ाह। स्वास्थय खंड संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं मय्सर न होने के लिए आम आदमी Party के Block Midea Incharge जयप्रकाश शर्मा तथा महासचिव सुरेंद्र सिंह कंठ ने प्रदेश सरकार, विभाग व सिरमौर जिला प्रशासन की कड़ी निंदा की। प्रेस को जारी बयान में उन्होने कहा कि, रेफ्रल Hospital ददाहू में जहां मरीजों को जीवन रक्षक दवाएं मुहैया नहीं हो रही है, वंही मरीजों के शौचालय की हालत भी बदहाल है।उन्होंने कहा कि, Civil Subdivision अथवा खंड मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल के साढ़े 10 साल से लंबित करीब 9.76 करोड़ के भवन का बिना देखे अथवा वर्चुअल उद्घाटन तो गुरूवार को Chief Minister ने कर डाला मगर यहां खाली पड़े Medical Staff के 70% पदों व 108 Ambulance, विशेषज्ञ Doctors, एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर एक शब्द नही कहा। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थय खंड संगड़ाह मे मौजूद 25 में से 19 Hearth Sub-center में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लग चुके हैं। आम आदमी पार्टी मंडल पदाधिकारियों ने पिछले साढ़े 4 साल मे स्थानीय Congress MLA द्वारा भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होने क्षेत्र के BJP व कांग्रेस नेताओ व संबंधित अधिकारियों को 1 बार दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने की राय भी दे डाली।
हरिपुरधार मेले के दौरान दुकान से पकड़ी गई अवैध शराब
संगड़ाह। Police थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार मे 1 दुकान से पुलिस ने मेले के दौरान अवैध शराब बरामद की 25 बोतलें बरामद की। SP सिरमौर ओमापती जम्वाल ने शराब पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि, आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा में बिकने वाली यह अवैध शराब यहां आयोजित तीन दिवसीय मेले के दौरान बेची जानी थी। शराब की दुकान अथवा ठेके मे काम करने वाले एक स्थानीय शख्स द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने के साथ-साथ Video भी Social Media पर शेयर की गई।
Comments
Post a Comment