AAP के हिमाचल प्रभारी एंव Health Minister सत्येंद्र जैन गिरफ्तार

ED ने Money Laundering Case मे Arrest किया

हवाला केस से जुड़ा है मामला

पंजाब के Health Minister भी हाल ही मे हो चुके है अंदर 

Deputy CM सिसोदिया ने कहा हिमाचल मे भाजपा को हार का डर 

आम आदमी Party के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी एंव दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Sayendra Jain से काफी समय से पूछताछ चल रही थी। हाल में ईडी ने सत्येंद्र जैन की Family से जुड़ी 4.81 करोड़ की संपत्तियों को जब्‍त कर ल‍िया था। अब उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। जैन के करीबी लोगों का कुछ ऐसी कंपनियों से रिश्ता था जिनकी Prevention of Money Laundering Act के तहत जांच चल रही थी। जांकारी के अनुसार अद्दावर AAP नेता जैन दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, बिजली, गृह, PWD, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़, सिंचाई और जल मंत्री हैं।  ED ने 2018 में शकूर बस्ती से Aam Aadmi Party MLA से इस मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी। ईडी ने एक बयान में कहा था कि उसने संपत्तियों की कुर्की के लिए PMLA के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है।
 लगभग 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं। अधिकारियों ने बताया था कि, कुर्की आदेश में नामित व्यक्ति जैन के सहयोगी और परिवार के सदस्य हैं। AAP नेता के खिलाफ धनशोधन का ईडी का मामला अगस्त 2017 में CBI केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। दिल्‍ली के Deputy Chief Minister मनीष सिसोदिया ने इस गिरफ्तारी का तीखा विरोध किया है। उन्‍होंने ट्वीट में आरोप लगाया कि, सत्येंद्र जैन के खि‍लाफ 8 साल से 1 फर्जी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। अब फिर Case शुरू कर दिया, क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के Election Incharge हैं। सिसोदिया ने दावा किया कि, हिमाचल में BJP बुरी तरह से हार रही है, इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ्तार किया गया है। जैन हाल ही मे सिरमौर के राजगढ़ मे भी Rally कर चुके हैं। गौरतलब है कि, दिल्ली के स्वास्थय मंत्री के साथ-साथ हाल ही मे Health Minister of Punjab भी भ्रष्टाचार के मामले मे गिरफ्तार हो चुके हैं।


Comments