DC सिरमौर ने खुले में शौच करवाने वालों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए
सिरमौर। अपने पशुओं को Road पर आवारा छोड़ने वाले लोगों के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी और कोई मवेशी सड़क पर पकड़ा गया तो, मालिक को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा। यह जानकारी Deputy Commissioner Sirmaur राम कुमार गौतम ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशुओं के The Prevention of Cruelty to Animals व माता बाला सुन्दरी गौशाला की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। Meeting में जिला सिरमौर में आवारा कुत्तों व पशुओं की बढ़ती संख्या को कम करने व गौसदनों में पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। DM ने कहा कि, Administration द्वारा पशुपालकों से बार-बार appeal करने पर भी सड़कों पर मवेशियों की कमी नहीं आ रही है, जिससे नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब आदि क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है और इससेे सड़कों पर दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है।
उन्होंने Police विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर पशुओं के पाए जाने पर उनके मालिकों के विरुद्ध तथा जो मीट विक्रेता मुर्गे-मुर्गियों को क्रूरता पूर्वक उल्टा लटका कर लाते हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि, नाहन City में पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वाले मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नाहन को शहर में पालतू कुत्तों को घुमाने के लिए एक जगह की पहचान करने और पशुपालन विभाग को दुर्घटना का शिकार हुए जानवरों के इलाज की सुविधा के लिए एक स्थान चयनित कर उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। Meeting में माता बाला सुंदरी गौशाला की सालाना आय और व्यय पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को माता बाला सुंदरी गौशाला में वर्मी कंपोस्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि अच्छी आय अर्जित किया जा सके। इस कार्य के लिए उन्होंने कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नाहन को 50 से अधिक पिट्स माता बाला सुंदरी गौशाला को बनवाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में गौशाला में सेवाएं दे रहे गौ सेवकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने पर भी फैसला लिया गया। बैठक में SDM नाहन रजनेश कुमार व उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
सिरमौर। अपने पशुओं को Road पर आवारा छोड़ने वाले लोगों के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी और कोई मवेशी सड़क पर पकड़ा गया तो, मालिक को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा। यह जानकारी Deputy Commissioner Sirmaur राम कुमार गौतम ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशुओं के The Prevention of Cruelty to Animals व माता बाला सुन्दरी गौशाला की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। Meeting में जिला सिरमौर में आवारा कुत्तों व पशुओं की बढ़ती संख्या को कम करने व गौसदनों में पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। DM ने कहा कि, Administration द्वारा पशुपालकों से बार-बार appeal करने पर भी सड़कों पर मवेशियों की कमी नहीं आ रही है, जिससे नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब आदि क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है और इससेे सड़कों पर दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है।
उन्होंने Police विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर पशुओं के पाए जाने पर उनके मालिकों के विरुद्ध तथा जो मीट विक्रेता मुर्गे-मुर्गियों को क्रूरता पूर्वक उल्टा लटका कर लाते हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि, नाहन City में पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वाले मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नाहन को शहर में पालतू कुत्तों को घुमाने के लिए एक जगह की पहचान करने और पशुपालन विभाग को दुर्घटना का शिकार हुए जानवरों के इलाज की सुविधा के लिए एक स्थान चयनित कर उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। Meeting में माता बाला सुंदरी गौशाला की सालाना आय और व्यय पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को माता बाला सुंदरी गौशाला में वर्मी कंपोस्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि अच्छी आय अर्जित किया जा सके। इस कार्य के लिए उन्होंने कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नाहन को 50 से अधिक पिट्स माता बाला सुंदरी गौशाला को बनवाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में गौशाला में सेवाएं दे रहे गौ सेवकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने पर भी फैसला लिया गया। बैठक में SDM नाहन रजनेश कुमार व उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment