नौहराधार College सहित विभिन्न घोषणाएं पूरी करने के लिए जताया CM का आभार
अनुसूचित जाति मोर्चा की Meeting मे विकास कार्यों व चुनाव पर चर्चा
संगड़ाह। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, Ex MLA रूप सिंह चौहान तथा मंडल उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर आदि के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों द्वारा उपमंडल मुख्यालय के आसपास के गावों मे महासंपर्क अभियान चलाया गया। सोमवार को जहां डुंगी व भावण मतदान केंद्रों के बूथ पदाधिकारियों के घर पर Name Plate व Party के झंडे लगाए गए, वहीं मंगलवार को टिकरी व बोरली गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान Local BJP Leaders द्वारा Booth पदाधिकारियों तथा ग्राम केंद्र व प्रदेश Government की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की गई और पार्टी तथा सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं संबधी जानकारी दी गई।मंगलवार को पूर्व विधायक एवं भाजपा SC मोर्चा District President रूप सिंह की अध्यक्षता में अनुसुचित जाति मोर्चा की बैठक संगड़ाह मे संपन्न हुई। बैठक में पूर्व विधायक के अलावा भाजपा नेता नारायण सिंह, रीना चौहान व जगत सिंह आदि मोर्चा पदाधिकारियों ने क्षेत्र मे जारी विकासकार्यों व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पदाधिकारियों ने Chief Minister द्वारा की गई घोषणाओं में से नौहराधार कॉलेज सहित कई पूरी होने के लिए CM का आभार जताया गौरतलब है। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री द्वारा गत वर्ष नवंबर माह में क्षेत्र के प्रवास के दौरान कुल 27 घोषणा की गई थी, जिनमें से संगड़ाह में विद्युत मंडल कार्यालय व Civil अथवा ज्युडीशियल Court सहित लगभग आधी घोषणाएं व लंबित मांगे पूरी होना शेष है। पूर्व विधायक रूप सिंह, नारायण सिंह व प्रताप तोमर आदि भाजपाइयों ने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।
Comments
Post a Comment