संगड़ाह। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने कीे। उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए Minister ने कहा कि, Jan Manch हिमाचल सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमे लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाता है। जनता व सरकार के मध्य दूरियों को कम करने तथा लोगों के साथ सीधा संवाद करने के दृष्टिगत Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि, प्रदेश सरकार का प्रयास है की, हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले तथा गांव के अतिंम छौर पर खडे़ व्यक्ति की समस्याओं को जन प्रतिनिधि प्रशासन के ध्यान में लाए और प्रशासनिक अधिकारी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सभी पर 7 शिकायतों का मौके पर ही निपटाया गया।
इसके अतिरिक्त, 51 से अधिक मांगे भी प्राप्त हुई जिन्हें संबंधित विभागों को जल्द निपटारे के लिए प्रेषित किया गया। जनमंच कार्यक्रम आरंभ होने से पहले उद्योग मंत्री द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। बिक्रम सिंह द्वारा ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत चार कन्याओं को 12-12 हजार रूपये की Bank FD प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सात नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किए। जनमंच कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 25 से अधिक प्रमाण पत्र, 10 भू-इंतकाल के अतिरिक्त 11 नए आधार कार्ड तथा 60 आधार कार्ड अपडेट किए गए। DC सिरमौर रामकुमार गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा बिरला में आयोजित जनमंच में प्री-जनमंच गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा 120 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय Medical Camp में 157 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गई तथा युवाओं का Covid प्रतिरक्षण टीकाकरण भी किया गया।कार्यक्रम मे जिला परिषद Chairman सीमा कन्याल, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एंव महिला विकास निगम बलबीर चैहान, BJP मण्डल अध्यक्ष सुुनील शर्मा, नाहन BDC Chairman अनिता शर्मा, SP ओमापति जम्वाल, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार व अध्यक्ष HPMC सिरमौर रामेश्वर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment