Car Accident मे 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल

संगड़ाह अस्पताल से चारों को Medical College नाहन रेफर किया

हरिपुरधार जाते वक्त डूम का बाग मे गहरी खाई मे गिरी कार

Bike Accident मे गई 25 वर्षीय युवक की जान 

संगड़ाह। Police Station सगड़ाह के अंतर्गत आने वाले डूम का बाग समीप मारुति कार करीब गहरी खाई मे गिरने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।‌ हादसे मे कार Driver दिल्ली के राहुल कुमार -27, यमुनानगर के गुरदयाल -51व विक्रम - 35 तथा सहारनपुर के 40 वर्षीय विजेंद्र घायल हुए हैं। प्रातः करीब साढ़े छ: बजे दुर्घटनाग का पता चलते ही साथ लगते गांव बड़याल्टा से BDC संगड़ाह के Chairman मेलाराम शर्मा के नेतृत्व में बलदेव, यशपाल, कमल व सतपाल आदि ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और चारों को पीठ पर खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। 
घायलों को 108 एंबुलेंस से Sangrah Hospital लाया गया, जहां से Doctor ने उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया। समय रहते यदि ग्रामीणों द्वारा घायलों को खतरनाक खाई से ने निकाला गया होता, उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता। जानकारी के अनुसार उक्त चारों लोग यमुनानगर से मारूती सेलेरियो कार DL 9 CR- 8530 में गत रात्रि करीब 9 बजे रुकते रुकते चले थे और विकेंड अवकाश के लिए मौज करने हरिपुरधार जाने वाले थे। गौरतलब है कि, अब तक State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st CM का विधानसभा क्षेत्र रहे इस हलके की खस्ताहाल सड़कों पर मैदानी इलाकों के लोगों को ड्राइविंग की आदत नहीं होती और पहले भी यहां पर्यटकों के वाहन दुर्घटनाओं की चपेट में आ चुके हैं। 

मैदानी इलाकों के कईं Drivers मौज-मस्ती करते हुए पीकर तेज गति से भी गाड़ी चलाते हैं और यहां संकरी सड़कों पर बचने की भी गुंजाइश नहीं रहती। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जा चुका है और दुर्घटना के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है। उधर शनिवार मध्यरात्री कालाअंब से नाहन की तरफ आ रहे संगड़ाह के साथ लगते गांव लगनू के 25 वर्षीय युवक की Bike accident मे मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाईक को टक्कर मारने वाला Truck Driver मौके से फरार हो गया। रविवार को Postmortem के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।


 

Comments