एक दशक पुरानी मांग पूरी होने की खुशी मे बांटे लड्डु
बलवीर चौहान के अनुसार जल्द पूरी होगी CM की अन्य घोषणाएं
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले तहसील मुख्यालय नौहराधार मे Government Degree College को Cabinet की मंजूरी मिलने से उत्साहित स्थानीय लोगों व BJP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को Thanking रैली निकाली। करीब एक दशक पुरानी इस मांग के पूरा होने से उत्साहित लोगों ने इस दौरान मुख्य बाजार मे लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। पारम्परिक वाद्य यंत्रों की ताल पर आभार रैली निकाली गई, जिसमे गैर भाजपा दलों के लोग भी शामिल हुए। रैली मे क्षेत्र के वरिष्ठ BJP नेता बलवीर चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बलवीर सिंह ने महाविद्यालय को मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलाने के लिए Chief Minister, शिक्षा मंत्री व प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि, इसी साल यहां BA 1st year की कक्षाएं शुरू की जाएगी।गौरतलब है कि, पिछले एक दशक से नौहराधार तहसील की 15 पंचायतों के लोगों द्वारा यहां कालिज की मांग की जा रही थी और गत 13 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। उस दौरान मुख्यालय द्वारा की गई संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय व Civil Court जैसी घोषणाएं अथवा लंबित मांगे अभी पूरी होना बाकी है। गत नवंबर माह में सीएम द्वारा की गई 27 मे से दर्जन भर घोषणाएं जानकारी के अनुसार पूरी हो चुकी है और भाजपा नेता बलवीर चौहान के अनुसार जल्द CM की अन्य घोषणाएं पूरी होगी।
Comments
Post a Comment