अवैध खनन करने वालों से DFO रेणुकाजी उर्वशी ने वसूले 41 हजार

गिरी नदी से रेत-बजरी ले जा रहे दो ट्रैक्टर सीज किए
संगड़ाह। वन मंडल रेणुकाजी के अंतर्गत चांदनी गांव के समीप डीएफओ उर्वशी ने गिरी नदी मे अवैध खनन करते पाए गए दो ट्रेक्टर को सीज किए। Tractor Driver अथवा मालिक से 41 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार DFO रेणुकाजी सतौन की और जा रही थी की, अचानक उन्हें चांदनी के पास गिरी नदी में कुछ ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए दिखे। वन मंडलाधिकारी ने तुरंत Forest Staff को मौके पर बुलाकर गिरी नदी में छापेमारी की। वन विभाग की Team को देखकर कुछ ट्रैक्टर चालक मौके से भाग खड़े हुए तथा दो ट्रैक्टर को मौके पर की पकड़कर सीज किया गया व 41000 रूपए जुर्माना किया गया। डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया की, वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर को सीज कर 41 हजार रुपए जुर्माना किया गया है।


Comments