22 Projects के उद्घाटन व शिलान्यास किए
मां भंगाइणी मेला हरिपुरधार के समापन समारोह के दौरान समापन जनसभा को किया संबोधित
संगड़ाह। Chief Minister जयराम ठाकुर ने गुरूवार को मां भंगाइणी मेला हरिपुरधार का विधिवत समापन किया। इस दौरान उन्होने मैला मैदान मे जनसभा को भी संबोधित किया। CM ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को नागरिक अस्पताल, पशु औषधालय भरोग-भनेड़ी को पशु अस्पताल व स्वास्थ्य उपकेंद्र तारे को प्राथमिक को बतौर PHC स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इसके अलावा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैल, जार, थाना High School दिउड़ी-खड़ाह व चौरस को बतौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्तरोन्नत करनेे की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैल में पटवार वृत्त खोलने और हरिपुरधार मेला मैदान में मंच के लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, नायब तहसीलदार नौहराधार सप्ताह के 2 दिन बोगधार में बैठेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि, सिरमौर के हाटी समुदाय ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखा है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि, Corona महामारी के कारण लगभग दो वर्षों के पश्चात यह मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, इस संकट की घड़ी में Prime Minister नरेंद्र मोदी ने न केवल देश का कुशल नेतृत्व किया, बल्कि देश के वैज्ञानिकों को संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश के 135 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क दो खुराकें प्रदान की गई हैं।
उन्होंने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, Congress नेताओं ने भाजपा सरकार की इस पहल का भी विरोध किया लेकिन टीका लगवाने में जरूर आगे रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि, State Government द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि, 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है और प्रत्येक पात्र परिवार को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई माह से 125 Unit प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को जीरो बिल आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 11,000 MW से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा रहा है और जरूरतमंदों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाना जन-हितैषी सरकार का कर्तव्य बन जाता है।
उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ने HRTC की बसों में महिलाओं को Bus किराए में 50% की छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि, ग्रामीण जल उपभोक्ताओं को भी निःशुल्क पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को होने वाले लाभ को सहन नहीं कर पा रहे हैं तथा आधारहीन और तथ्यहीन बयानबाजी कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है और कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने के लिए हिमाचल जैसे छोटे 4 में चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। विरोधी दलों द्वारा पिछले कुछ माह मे मामा कहकर संबोधित किए जा रहे CM ने कहा की, मामा फिर से सिरमौर मे नई सौगातें लेकर आएगा। मुख्यमंत्री ने यहां उपमंडल संगड़ाह अथवा श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के लिए हरिपुरधार में लगभग 80 करोड़ ₹ की 22 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 3.70 करोड़ रुपये की लागत के जामू-कोटी सड़क, 2.81 करोड़ रुपये की रनफूआ-जगरोग सड़क, 2.69 करोड़ रुपये की उंगर-कांडो सड़क, 2.08 करोड़ रुपये की पिउलीलाणी-भलोट से संगड़ाह सम्पर्क सड़क, 7.94 करोड़ रुपये की खालाक्यार-बांदल सड़क, 7.33 करोड़ रुपये की खेगुआ-लगनू सड़क 9.77 करोड़ रुपये के संगड़ाह अस्पताल भवन, संगड़ाह में राजकीय महाविद्यायल के आवासीय भवन व धालपलयारा जलापूर्ति योजना योजनाओं के उद्घाटन किए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के समक्ष हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का विषय अनेक बार उठाया। हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने के कार्यकाल में सिरमौर जिला विकास का पर्याय बना है। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान ने कहा कि, पिछले लगभग साढ़े 4 वर्षों में सिरमौर अभूतपूर्व विकास का गवाह बना है। इस अवसर पर चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, पच्छाद की MLA रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद सिरमौर की Chairman सीमा कनियाल व BDC संगड़ाह अध्यक्ष मेला राम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment