पांवटा Police ने उत्तराखंड से धर दबोचा
पांवटा साहिब। उत्तराखंड के के साथ लगते पांवटा साहिब के मानपुर-देवड़ा मे यमुना नदी के रामपुरघाट से बुधवार देर रात खान निरिक्षक का अपहरण करने वाले खनन माफिया के 2 आरोपी गुर्गों को Police ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। Illigal Mining रोकने गए पुलिस कर्मियों पर हमला के साथ-साथ इन लोगों ने Mining Inspector को अगवा कर लिया था, जिसे UK Police की मदद ने छुड़ाया गया था। गुरुवार रात को SHO पुरुवाला विजय रघुवंशी के नैत्रित्व मे पुलिस ने दबिश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही माइनिंग इंस्पेक्टर को किडनैप करने के लिए इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो Car को भी अपने कब्जे में ले लिया है। खनन माफिया की यह गुंडागर्दी Social Media पर वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करना जरूरी हो गया था और Police ने जानकारी के अनुसार तत्काल टीम गठित कर रात को दबिश की। जानकारी के अनुसार Mining Inspector को Kidnap करने वाली माफिया टीम ने अपने Mobile Phone तक बंद कर रखे थे, ताकि उन्हे ट्रेस न किया जा सके। इसके बावजूद पुलिस ने अपने सूत्रों की मदद से 2 आरोपियों को Arreste किया। आरोपियों की पहचान मोमिन व जावेद निवासी धारीपुर के रूप में की गई है। हमले मे इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी UK 16-4502 को भी Police द्वारा कब्जे में लेकर पुरूवाला पुलिस थाने लाया गया। SP सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि, अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस घटना को लेकर IPC- 353, 364, 332 व 34 के तहत पुरूवाला Police Station में मामला दर्ज किया है।
पांवटा साहिब। उत्तराखंड के के साथ लगते पांवटा साहिब के मानपुर-देवड़ा मे यमुना नदी के रामपुरघाट से बुधवार देर रात खान निरिक्षक का अपहरण करने वाले खनन माफिया के 2 आरोपी गुर्गों को Police ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। Illigal Mining रोकने गए पुलिस कर्मियों पर हमला के साथ-साथ इन लोगों ने Mining Inspector को अगवा कर लिया था, जिसे UK Police की मदद ने छुड़ाया गया था। गुरुवार रात को SHO पुरुवाला विजय रघुवंशी के नैत्रित्व मे पुलिस ने दबिश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही माइनिंग इंस्पेक्टर को किडनैप करने के लिए इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो Car को भी अपने कब्जे में ले लिया है। खनन माफिया की यह गुंडागर्दी Social Media पर वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करना जरूरी हो गया था और Police ने जानकारी के अनुसार तत्काल टीम गठित कर रात को दबिश की। जानकारी के अनुसार Mining Inspector को Kidnap करने वाली माफिया टीम ने अपने Mobile Phone तक बंद कर रखे थे, ताकि उन्हे ट्रेस न किया जा सके। इसके बावजूद पुलिस ने अपने सूत्रों की मदद से 2 आरोपियों को Arreste किया। आरोपियों की पहचान मोमिन व जावेद निवासी धारीपुर के रूप में की गई है। हमले मे इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी UK 16-4502 को भी Police द्वारा कब्जे में लेकर पुरूवाला पुलिस थाने लाया गया। SP सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि, अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस घटना को लेकर IPC- 353, 364, 332 व 34 के तहत पुरूवाला Police Station में मामला दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment