PM मोदी से बात कर बेहद उत्साहित है संगड़ाह की श्यामा देवी

शिमला के रिज मैदान में हजारों लोगों के सामने की प्रधानमंत्री से हुई बातचीत 

बातचीत में प्रधानमंत्री ने सिरमौर आने की भी बात बताई  

PM आवास के अलावा कुछ अन्य योजनाओं की लिभार्थी भी है महिला

संगड़ाह। सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह के दूरदराज गांव दीऊड़ी की रहने वाली श्यामा देवी मंगलवार को Prime Minister से हुई बातचीत से बेहद उत्साहित है। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर रिज मैदान मे आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने इनसे विस्तृत बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे न केवल संबंधित योजनाओं को लेकर चर्चा की, बल्कि Sirmaur में उगाई जाने वाली फसलों व मेहमानों के बारे मे भी बात की। प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ उठाने मे पेश के दिक्कत पेश आने के बारे मे भी पीएम मोदी ने पूछा। श्यामा ने भी सहज भाव से उनसे बात की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि, संघ प्रचारक होने के दौरान वह भी सिरमौर आया करते थे। श्यामा देवी को उम्मीद नहीं थी की, कभी उनकी बातचीत देश के प्रधानमंत्री से हो पाएगी। अपने पती मंगल सिंह के साथ खेत-मजदूरी से परिवार पालने वाली इस महिला को पीएम किसान सम्मान, आयुष्मान भारत व ग्रहणी सुविधा आदि योजनाओं का भी लाभ मिला है। 

DBT के माध्यम से इन योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व उनकी सरकार का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि, दिउड़ी-खड़ाह विकास खंड संगड़ाह की आखरी व दूरदराज की पंचायत है और शिमला जिला के साथ लगती इस पंचायत मे आमतौर पर दिसम्बर से जनवरी माह तक Snowfall से सड़क व खेती का काम बंद रहता है। श्यामा से पीएम की बात होने के बाद उनके बरिचितों व इलाके के लोगों में भारी उत्साह है। पंचायत प्रधान सत्या चौहान ने बताया कि, पंचायत मे लगभग हर परिवार को जहां किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है, वहीं प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत व ग्रहणी सुविधा योजना से भी कईं जरूरतमंद परिवारों को फायदा हुआ।


 

Comments