PWD Division संगड़ाह में भरे जाएंगे Multi Task Workers के 109 पद

अधिशासी अभियन्ता कार्यालय मे 30 मई तक करना होगा आवेदन
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह मे मल्टीटास्क वर्कर के कुल 109 पद भरे जाएंगे। जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला मे सबसे ज्यादा खाली पद इसी PWD Division मे हैं। उक्त Posts के लिए विभाग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है।

 जानकारी के अनुसार Sangrah Division के उपमंडल रेणुकाजी में 29, हरिपुरधार मे 25, बोगधार मे 21, नौहराधार मे 18 व संगड़ाह में 16 भरे जाने हैं। Ex En संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा की, आवेदन के साथ संबधित दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे।
पांवटा से Mining Inspector को उठा ले गए खनन माफिया के गुर्गे
पांवटा साहिब। अवैध खनन के लिए आए दिन Midia की सुर्खियों में रहने वाले Pounta Sahib से Mining Mafiya के गुर्गों ने गत रात्री खान निरिक्षक का अपहरण कर डाला। माइनिंग इंस्पेक्टर के अनुसार वह पुलिसकर्मियों के साथ Illegal बालू खनन रोकने के लिए लिए Yamuna River मे गए हुए थे। 3 दिन पहले ही खनन माफिया ने पांवटा साहिब में ही Forest Guard पर हमला कर सरकारी तंत्र को चुनौती दी थी। जानकारी के अनुसार UK Police से बात कर माइनिंग इंस्पेक्टर को छुड़ाया जा चुका है। जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज के अनुसार इस मामले मे FIR दर्ज की जा चुकी है और अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।


Comments

Post a Comment