PWD ने Police Station संगड़ाह मे दर्ज करवाया मामला
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत 8 करोड़ 78 लाख की लागत से बने बोरली-सीऊं Road के शिलान्यास पट्टिका को शरारती तत्वों ने तोड़ डाला। रविवार को आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों द्वारा इसकी तस्वीरें Social Media पर share की गई। तथा सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बारे संगड़ाह थाने मे शिकायत दर्ज करवाई गई। गौरतलब है कि गत 14, अप्रैल को हिमाचल प्रदेश BJP President एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इस सड़क का उद्घाटन किया था। उस दौरान सांसद जाने के बाद कुछ लोगों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, इस बारे थाना प्रभारी संगड़ाह को लिखित शिकायत दी गई है तथा DSP व SDM संगड़ाह को भी जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, जल्द यहां नई उद्घाटन पट्टिका लगाई जाएगी।
लोक कलाकारों ने रोचक ढंग से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
संगड़ाह। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों द्वारा रविवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गीत व नाटकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। दल के कलाकार चंद्र मोहन ठाकुर, शीतल, सुलेखा व जगदेव आदि ने एक तरफ जहां नाटी व Group Song के माध्यम से सरकार की गृहणी सुविधा, आयुष्मान भारत Humcare व आयुष्मान भारत Health Card तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की जानकारी दी, वहीं अब हिमाचल में बुढ़ापा पेंशन की उम्र 60 साल किए जाने के बारे में भी बताया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटक संतवाणी के माध्यम से भी दर्शकों को रोचक ढंग से उक्त योजनाओं के बारे में बताया।
Comments
Post a Comment