संगड़ाह के गेहल School में घुसा 9 फुट लंबा सांप

Teachers ने खतरा मंडराता देख मार डाला 
संगड़ाह। प्राथमिक शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गेहल में उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 9 फुट लंबा एक सांप पाठशाला परिसर में घुस गया। स्थानीय Teachers के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे ईश्वर नामक एक शख्स पाठशाला के समीप से गुजर रहा था, जिसकी उसकी नजर उस पर पड़ी। Snake तेजी से School परिसर की और बढ़ रहा था। ईश्वर ने शिक्षकों को जोर से आवाज लगाई जिससे स्टाफ अलर्ट हो गया और कमरे से मात्र 10 फुट की दूरी पर टीचरो ने सांप को रास्ता बदलने के लिए मजबूर कर दिया। शिक्षको के अनुसार उन्होने सांप का रास्ता तो बदल दिया, मगर उन्हें यह चिंता सताने लगी कि सांप दुबारा वापस आ सकता है। शिक्षकों ने सांप का पीछा किया और खतरे को पूरी तरह टालने के लिए सांप को मार दिया। CHT नरेश ठाकुर ने बताया कि, दोपहर करीब 12 बजे यह घटना घटी। बच्चों व खुद पर खतरा मंडराता देख सांप को मारना पड़ा।


Comments