SIU Team ने हरिपुर-खोल मे पकड़ी अवैध शराब की खेफ

शराब तस्कर पर Police की गाड़ी को टक्कर मारने का भी आरोप 

Police Station माजरा मे FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया 

सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर-खोल के समीप देर रात नाकाबंदी कर एक XYLO कार HP17E- 1233 को रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार होने की कौशिश करने लगा। मोर्चा संभालते हुए SIU टीम ने उसकी कोशिश नाकाम करते हुए उसे धर दबोचा। तलाशी ली गई तो Car में से शराब की 252 बोतलें बरामद हुईं। इनमें 72 बोतलें Beer व 180 बोतलें देसी शराब की थी और सभी बोतलें For Sale in Haryana की थी। आरोपी Driver अरुण कुमार निवासी ग्राम कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के खिलाफ पुुलिस थाना माजरा में आबकारी अधिनियम की धारा 39, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279 व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है व उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । SIU के SO एंव DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, XYLO कार के मालिक हिमांशु पुत्र हितेंद्र सिंह निवासी कोलर को तफ्तीश में शामिल करके पूछताछ की जा रही है। घटनाक्रम सोमवार रात का बताया जा रहा है। Illigal Wine वाहन चालक कहां से और किसके लिए ले जा रहा था की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।

 


Comments