दुबई की Air Arabia की एअर Hostess बनी संगड़ाह के चाड़़ना की अंजिता

मिस्री की बेटी बचपन से ही देखती थी ऊंची उड़ान का सपना 
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव Charna की अंजीता ने हाल ही मे एयर हॉस्ट्स का exam pass करके अपने इलाके का नाम रोशन किया है। गरीब परिवार से संबंध रखने वाली अंजीता कुमारी के पिता सोम चंद धीमान पेशे से लकड़ी के मिस्त्री अथवा Carpenter है। अंजीता की प्रारम्भिक शिक्षा 10+2 School चाड़ना से हुई उसके और इसके उपरांत उसने Graduation के बाद चंडीगढ़ के फ्रेंकफिन इंसिट्यूट से एयर हॉस्ट्स परीक्षा उत्तीर्ण की। 2 दिन पहले दुबई की Air Arabia Airlines के लिए वह चयनित हो चुकी है। 

दूरदराज गांव चाड़ना के साथ लगती लोधिया बस्ती की Anjita के पिता सोम चंद धीमान व माता सुनीता ने खेती मजदूरी कर खूब मेहनत व उम्मीद से उसे पढ़ाया और आज उम्मीद पूरी होने से वह फूले नही समा रहे हैं। सोम चंद मिस्त्री ने बताया की, अंजीता बचपन से ही पढ़ने मे तेज थी और ऊंची उड़ान के सपने की बात करती थी। 2 दिन पहले 31 जुलाई को दुबई की एक जहाज कम्पनी एयर अरेबिया एयर लाइन्स मे उसका चयन हो चुका है।अंजीता ने इस सफलता से माता पिता व इलाके नाम रोशन किया और Social Media पर उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा है।



 


Comments

Post a Comment