सराहं मे पीलिया न थमने के चलते प्रशासन ने फिर से करवाई Water Testing

BMO ने दी पानी उबाल कर पीने व झाड़-फूंक से इलाज न करवाने की सलाह  

सरांह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय सराहां में गत माह से Piliya का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। Jaundice को देखते हुए पच्छाद प्रेस क्लब सराहां द्वारा पेयजल योजना की जांच किए जाने व गंदे नाले के पानी के रिसाव की आशंका जताए जाने के बाद हालांकि जल शक्ति विभाग ने यहां Water Storege व Supply Tanks की सफाई भी करवाई थी, मगर यह Water born disease न थमने व SDM के निर्देश के बाद आज फिर Sample Laboratory भेजे गए। पिछली बार लिए गए सैंपल की Report जल शक्ति विभाग के SDO के अनुसार सही पाई गई थी। 

BMO डॉ सन्दीप शर्मा ने लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी है। उन्होंने माना कि, यहां पीलिया के रोगी लगतार मिल रहे हैं BMO ने सभी मरीजों से घरेलू इलाज व झाड़फूंक न करवाने तथा Hospital आने की भी Appeal की। उधर तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा ने कहा कि, पीलिया न थमने के मुद्दे पर स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल SDM से मिला था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा दोबारा Water Testing करवाई जा रही है।


Comments