पारम्परिक वाद्ययंत्रों की ताल पर निकला Road Show
कांग्रेस पार्टी की सभी 10 Election Guarantees को धीरे धीरे लागू करने का दावा किया
शिलाई। उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान का पहली बार Minister बनने पर उनके गृह विधानसभा क्षेत्र शिलाई में पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ Road show मे Warm Welcome हुआ। उद्योग मंत्री ने आज सतौन, कमरऊ, कफोटा और जाखना में जनसमस्यायें सुनी और उन्हें जिताने के लिए जनता का आभार जताया। Industries Minister ने सतौन, कमराऊ, कफोटा व जाखना में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश कांग्रेस द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में रखी गई सभी 10 गारंटियों को धीरे धीरे अथवा चरणबद्ध ढंग से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि, हमने घोषणा पत्र के अनुरूप Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu की अध्यक्षता में आयोजित 1st Cabinet Meeting में ही प्रदेश के 1.35 लाख कर्मचारियों को OPS की बहाली का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
इसी प्रकार एक लाख बेरोजगारों को Government Jobs देने व महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने के वायदे को पूरा करने के लिए मंत्रीमंडल की उप-समितियों का गठन किया है और Within 30 Days समितियों की report प्राप्त होते ही पेंशन देने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। उद्योग मंत्री ने CM Sukkhu की बात दोहराते हुए कहा कि, हम सत्ता सुख के लिए नहीं आए हैं अपितु हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की वित्तीय स्थिति अत्यंत खराब है और प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये के ऋण का बोझ है। मंत्री के अनुसार 11 हजार करोड़ ₹ की कर्मचारियों की देनदारियां है जिसमें 10 हजार करोड़ रुपये 6th Pay Commission तथा एक हजार करोड़ रुपये कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते की देनदारी शामिल है। उन्होंने कहा कि, इसके बावजूद विकास की गति को थमने नहीं दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment