नौहराधार में आवारा कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाले 2 बच्चे

1 को PGI Chandigarh रेफर किया गया

नौहराधार। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पुराने नौहराधार गांव मे आवारा कुत्ते के हमले से दो नन्हे बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि, करीब साढ़े चार वर्ष का अथर्व जब अपने घर नौहराधार गांव में खेल रहा तो अचानक 1 काले रंग का कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उसे उंगुली व सिर से काट लिया। आस-पास के लोगों ने कुत्ते को भगाकर उसे बचाया। भागता हुए कुत्ते ने इसी गांव में गली में खेल रही एक 7 वर्ष रागिनी को मुंह आंख हाथ को बुरी नोच खाया और लहूलुहान कर दिया। जैसे तैसे गांव के लोगों ने कुत्ते को दूर भगा दिया और दोनो बच्चे को परिजनो ने CHC Nohradhar पहूंचाया। यहां मौजूद Doctor ने रागिनी को ज्यादा घायल होने के चलते राजगढ़ अस्पताल रेफर किया। परिजनो के अनुसार बच्ची को राजगढ़ से सोलन Hospital तथा वहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। यहां बच्ची के आंख की सर्जरी की जाएगी। अथर्व को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहोल पैदा हो गया। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने SDM संगड़ाह व सिरमौर District Administration से क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने अथवा इस बारे ठोस उपाय करने की Appeal की है।

Comments