बर्फ से बंद संगड़ाह की 3 मुख्य सड़कों पर बहाल हुआ यातायात

बर्फ देखने आने वाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ी

संगड़ाह-चौपाल Roda पर भी हरिपुरधार तक वाहनों की आवाजाही शुरू

PWD ने बर्फ हटाने के लिए Deploy की थी 8 JCB Machines

संगड़ाह। Snowfall से रविवार रात बंद हुई HP PWD Division Sangrah की 3 मुख्य सड़कों पर मंगलवार सांय तक विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था बहाल हो चुकी है। Soowbound सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए विभाग द्वारा 8 JCB machine Deploy की गई थी। बर्फ से बंद हरिपुरधार-नौहराधार road के बाद संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर भी मंगलवार को Private Buses चल पड़ी। इसके अलावा संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर भी हरिपुरधार तक वाहनों की आवाजाही आज शुरू हो चुकी है इससे आगे के हिस्से पर भी विभाग के अनुसार आज रात अथवा कल सुबह तक बर्फ हटाने का काम पूरा हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, Sangrah-Chopal road पर हरिपुरधार तक यातायात बहाल हो चुका है और संगड़ाह मंडल अथवा जिला सिरमौर की सीमा में केवल 1 KM हिस्से में दिउड़ी-खड़ाह के आसपास बर्फ हटाया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि, आज रात अथवा कल सुबह तक यह काम पूरा हो जाएगा और अन्य सभी मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल हो चुका है।

 बर्फ से प्रभावित दर्जन भर पंचायतों में विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी बार-बार प्रभावित हो रही है और संगड़ाह में SDM का पद खाली होने के चलते ग्रामीणों ने DC Sirmaur से जल्द मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की Appeal की है। क्षेत्र में मंगलवार को भी काफी संख्या में पड़ोसी राज्यों से भी Tourist पंहुचे। हिमाचल के 1st Chief Minister का विधानसभा क्षेत्र रहे इस हल्के को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के सरकारी स्तर पर संतोषजनक प्रयास होना तो दूर, अब तक इलाके को NH और यहां तक की State Highway से भी नहीं जोड़ा जा सका है। इसके बावजूद पिछले करीब 2 दशक से क्षेत्र में Snow season के दौरान लगातार सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसका मुख्य कारण यहां शिमला व मनाली जैसे हिमाचल के विष्व विख्यात पर्यटक स्थलों की तरह मंहगाई न होना व हिमाचलई जंगलों की Natural beauty समझा जाता है। साथ लगते राज्य हरियाणा से तो आर्थिक दृष्टि से कमजोर अथवा मध्यम वर्गीय परिवार के अधिकतर युवा यहां Bike अथवा दुपहिया वाहनों पर बर्फ देखने अथवा सस्ते म सैर सपाटा करने पंहुचतें है, हालांकि बर्फीली सड़कों पर दुपहिया वाहन चलाने पर Accident का अंदेशा भी बना रहता है।


Comments